रोनाल्डो लेतोनजाम ने रच डाला इतिहास, ट्रैक एशिया कप में बनाया ये नया रिकॉर्ड

By भाषा | Published: September 10, 2019 10:34 PM2019-09-10T22:34:52+5:302019-09-10T22:34:52+5:30

पदक तालिका में शीर्ष पर चल रहे भारत के खाते में दूसरे दिन चार पदक आया। भारतीय खिलाड़ियों ने पहले दिन 12 पदक जीते थे। वेंकप्पा शिवा के ने पुरुष जूनियर के तीन किलोमीटर स्पर्धा में स्वर्ण हासिल किया।

ronaldo set junior asian record for four medals for india on second day | रोनाल्डो लेतोनजाम ने रच डाला इतिहास, ट्रैक एशिया कप में बनाया ये नया रिकॉर्ड

रोनाल्डो लेतोनजाम ने रच डाला इतिहास, ट्रैक एशिया कप में बनाया ये नया रिकॉर्ड

भारतीय खिलाड़ी रोनाल्डो लेतोनजाम ने ट्रैक एशिया कप साइकिलिंग के दूसरे दिन भी शानदार खेल जारी रखते हुए पुरुषों की जूनियर 200 मीटर टाइम ट्रायल प्रतियोगिता में एशियाई रिकॉर्ड कायम किया। टूर्नामेंट के पहले दिन दो स्वर्ण पदक जीतने वाले रोनाल्डो ने क्वालीफाइंग दौर में 10.065 सेकंड के समय के साथ रिकॉर्ड बनाया। पिछला रिकॉर्ड चीन के लियू की के नाम था जिन्होंने 2018 में 10.149 सेकंड में रेस पूरा किया था।

जूनियर विश्व चैंपियन रोनाल्डो ने रिकॉर्ड कामय करने के बाद कहा, ‘‘मेरे ध्यान फाइनल के लिए क्वालीफाई करने पर था लेकिन जब मैंने स्कोर बोर्ड देखा, तो मुझे हैरानी और खुशी हुई।’’ पदक तालिका में शीर्ष पर चल रहे भारत के खाते में दूसरे दिन चार पदक आया। भारतीय खिलाड़ियों ने पहले दिन 12 पदक जीते थे। वेंकप्पा शिवा के ने पुरुष जूनियर के तीन किलोमीटर स्पर्धा में स्वर्ण हासिल किया।

पुरुष एलीट चार किलोमीटर वैक्तिगत स्पर्धा में पूनम चंद के रजत पदक हासिल किया। भारतीय खिलाड़ियों ने एलीट महिला वर्ग के तीन किलोमीटर स्पर्धा में दो पदक हासिल किए। एलांगबम देवी और इरूनंगबाम देवी ने इस स्पर्धा में क्रमश: रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए।

Web Title: ronaldo set junior asian record for four medals for india on second day

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया