लाइव न्यूज़ :

Roger Federer-Neeraj Chopra: टेनिस स्टार रोजर फेडरर से मिले विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा, एक-दूसरे की तारीफ, जानें क्या कहा...

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 25, 2024 17:36 IST

Roger Federer-Neeraj Chopra: भाला फेंक खिलाड़ी के लिए एक सपने के सच होने जैसा क्षण था। ज्यूरिख में रोजर फेडरर से मिलना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है।

Open in App
ठळक मुद्देआपसे बात करके बहुत अच्छा समय गुजरा और उम्मीद है कि हम दोबारा मिलेंगे।अनुभवों के बारे में नोट्स का आदान-प्रदान करते हुए एक अद्भुत समय बिताया।मुझे उनकी उपस्थिति में बहुत सहज महसूस कराया।

Roger Federer-Neeraj Chopra: भारतीय ओलंपिक और विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा ने ज्यूरिख में टेनिस के दिग्गज रोजर फेडरर से मुलाकात की। चोपड़ा ने कहा कि एक खेल आइकन से मिलना बेहद सम्मान की बात है, जिनका करियर लोगों के लिए प्रेरणास्रोत रहा है और अब भी बना हुआ है। आपसे बात करके बहुत अच्छा समय गुजरा और उम्मीद है कि हम दोबारा मिलेंगे। भाला फेंक खिलाड़ी के लिए एक सपने के सच होने जैसा क्षण था। ज्यूरिख में रोजर फेडरर से मिलना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है।

स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर और भारतीय ओलंपिक चैम्पियन एथलीट नीरज चोपड़ा हाल में एक मुलाकात के दौरान एक दूसरे की उपलब्धियों की प्रशंसा करते दिखे। दोनों को अपनी सफलता, ख्याति और विरासत का कोई गुमान नहीं। बस एक दूसरे की प्रशंसा किये जा रहे। इस बातचीत में एक दूसरे की सफलता और समर्पण के प्रति आपसी सम्मान साफ दिखा।

स्विट्जरलैंड टूरिज्म’ द्वारा आयोजित इस मुलाकात में 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता फेडरर और भारत के विश्व चैम्पियन चोपड़ा ज्यूरिख में मौजूद थे। ऐसा हालांकि रोज रोज नहीं होता कि खेल के प्रति ऐसे दो जुनूनी खिलाड़ी एक साथ बातचीत के मौजूद हों जिन्होंने अपनी उपलब्धियों से अपने देशों को गौरवान्वित किया हो।

फेडरर ‘स्विट्जरलैंड टूरिज्म’ के वैश्विक दूत हैं, उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात से हैरान हूं कि नीरज ने अपने दृढ़ संकल्प और जज्बे से व्यक्तिगत तौर पर और अपने देश के लिए कितना कुछ हासिल किया है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ज्यूरिख में यहां उनसे मिलना शानदार है। ’’ टेनिस कोर्ट के अंदर और बाहर इतने लंबे समय तक खेलने और अपने कौशल के लिए मशहूर फेडरर ने चोपड़ा का अपने देश में गर्मजोशी से स्वागत किया। चोपड़ा भी ‘स्विट्जरलैंड टूरिज्म’ के मैत्री दूत हैं। वहीं भारत के इस 26 साल के स्टार एथलीट के लिए यह ‘सपना सच होने वाला’ पल था।

चोपड़ा ने कहा, ‘‘ज्यूरिख में रोजर फेडरर से मिलना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मैंने हमेशा उनके कौशल, खेल भावना और दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करने की काबिलियत को सराहा है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘पर आज उनकी विनम्रता ने मुझे प्रेरित किया जिससे मैं उनके जैसी शख्सियत की उपस्थिति में बहुत ही सहज महसूस कर रहा हूं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने मैदान के अंदर और बाहर अपने जुनून और अनुभवों को साझा करते हुए शानदार समय बिताया। ’’ फेडरर ने चोपड़ा को अपने हस्ताक्षर वाला टेनिस रैकेट प्रस्तुत किया जबकि भारतीय खिलाड़ी ने हस्ताक्षर वाली एशियाई खेलों की जर्सी पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी को उपहार में दी।

चोपड़ा ने 2021 टोक्यो ओलंपिक में भारत को दूसरा व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाया था। वह इस साल पेरिस ओलंपिक में भी यही उपलब्धि दोहराने की उम्मीद लगाये हैं। तोक्यों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद से चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में एक रजत और स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने पिछले साल हांगझोउ में जकार्ता एशियाड का अपना स्वर्ण पदक भी बरकरार रखा।

टॅग्स :रोजर फेडररनीरज चोपड़ास्विट्जरलैंड
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वNobel Prize 2o25: मैरी ई ब्रूनको, फ्रेड रैम्सडेल और शिमॉन साकागुची को चिकित्सा नोबेल पुरस्कार

भारतWorld Championships: नीरज चोपड़ा 8वें स्थान पर रहे, 7 साल में पहली बार पदक से चूके

भारतIndia-Pakistan no-handshake row: क्या नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम एशिया कप विवाद से रहेंगे अछूते?

भारतइस वजह से  डायमंड लीग फाइनल हारे नीरज चोपड़ा, कहा- 21 दिन बाद विश्व चैम्पियनशिप, दिखाएंगे जलवा

कारोबारकौन हैं शाहिद शेख?, युवाओं में फिटनेस क्रेज को देख लॉन्च किया एनर्जी ड्रिंक

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!