ग्रेनाडा पर बड़ी जीत से स्पेनिश लीग में शीर्ष पर पहुंचा रीयाल मैड्रिड

By भाषा | Updated: November 22, 2021 10:27 IST2021-11-22T10:27:07+5:302021-11-22T10:27:07+5:30

Real Madrid top the Spanish league with a big win over Granada | ग्रेनाडा पर बड़ी जीत से स्पेनिश लीग में शीर्ष पर पहुंचा रीयाल मैड्रिड

ग्रेनाडा पर बड़ी जीत से स्पेनिश लीग में शीर्ष पर पहुंचा रीयाल मैड्रिड

मैड्रिड, 22 नवंबर (एपी) रीयाल मैड्रिड ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे ग्रेनाडा को 4-1 से करारी शिकस्त देकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

रीयाल ने शुरू से दबदबा बनाये रखा और सभी प्रतियोगिताओं में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। उसकी तरफ से मार्को असेनसियो, नाचो फर्नाडिस, विनिसियस जूनियर और फरलैंड मेंडी ने गोल किये।

ग्रेनाडा 67वें मिनट में मिडफील्डर रैमोन रोड्रिग्स को लाल कार्ड मिलने के कारण 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा था।

इस जीत से रीयाल के 13 लीग मैचों में 30 अंक हो गये हैं जो रीयाल सोसिडाड से एक अंक अधिक है। सोसिडाड को एक अन्य मैच में वेलेंसिया ने गोलरहित ड्रा पर रोका।

रीयाल इस जीत से सेविला से भी दो अंक आगे हो गया है। सेविला ने शनिवार को अलावेस के खिलाफ मैच 2-2 से ड्रा खेला था।

अन्य मैचों में रीयाल बेटिस ने एल्ची को 3-0 से और गेटाफे ने कैडिज को 4-0 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Real Madrid top the Spanish league with a big win over Granada

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे