रविंदर कांस्य पदक के प्लेऑफ में पहुंचे, अन्य प्री क्वार्टर में हारे

By भाषा | Published: October 3, 2021 05:43 PM2021-10-03T17:43:12+5:302021-10-03T17:43:12+5:30

Ravinder reached the bronze medal playoff, others lost in the pre-quarters | रविंदर कांस्य पदक के प्लेऑफ में पहुंचे, अन्य प्री क्वार्टर में हारे

रविंदर कांस्य पदक के प्लेऑफ में पहुंचे, अन्य प्री क्वार्टर में हारे

ओस्लो (नार्वे), तीन अक्टूबर भारतीय पहलवान रविंदर ने रविवार को यहां विश्व चैम्पियनशिप के रेपेशाज दौर में 0-8 के बड़े अंतर से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बुल्गारिया के जार्जी वालेंतिनोव वांगेलोव को हराकर 61 किग्रा के कांस्य पदक के प्लेऑफ में प्रवेश किया।

रविंदर की जीत तोक्यो ओलंपिक में रवि दहिया की सेमीफाइनल में शानदार जीत की तरह ही थी जिसमें वह 2-9 से पिछड़ रहे थे लेकिन अंत में उन्होंने मुकाबला जीत लिया था।

बुल्गारियाई पहलवान के दबदबा बनाने के बावजूद रविंदर परेशान नहीं हुए ओर उन्होंने प्रतिद्वंद्वी के पैर पर एक हमले से मुकाबले का रूख बदल दिया।

अब रविंदर कांस्य पदक के मैच में अर्मेनिया के आर्सेन हारूतयुनयान से भिड़ेंगे।

हालांकि अन्य भारतीय प्री क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं जा सके।

पंकज मलिक ने 57 किग्रा का क्वालीफिकेशन दौर 0-3 से पिछड़ने के बावजूद 4-3 से जीत लिया था लेकिन वह प्री क्वार्टरफाइनल में तुर्की के मौजूदा यूरोपीय चैम्पियन और 2019 विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता सुलेमान अतली से तकनीकी श्रेष्ठता से 63 सेकेंड में हार गये।

रोहित ने श्रीलंका के दिवोशान चार्ल्स फर्नांडो के खिलाफ 65 किग्रा वर्ग का क्वालीफिकेशन दौर तकनीकी श्रेष्ठता से जीता। पर बाद में प्री क्वार्टरफाइनल में रूस के जागिर शाखिएव से 4-5 से हार गये।

पृथ्वीराज पाटिल सीधे 92 किग्रा के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये थे लेकिन अजरबेजान के ओस्मान नुरमागोमेदोव के खिलाफ उनकी चुनौती 32 सेकेंड से ज्यादा नहीं टिक सकी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ravinder reached the bronze medal playoff, others lost in the pre-quarters

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे