रामकुमार दूसरे दौर में, प्रजनेश चैकाने वाली हार के साथ विम्बलडन क्वालीफायर से बाहर

By भाषा | Updated: June 22, 2021 22:25 IST2021-06-22T22:25:24+5:302021-06-22T22:25:24+5:30

Ramkumar in second round, knocks out Wimbledon qualifiers with Prajnesh Chakane defeat | रामकुमार दूसरे दौर में, प्रजनेश चैकाने वाली हार के साथ विम्बलडन क्वालीफायर से बाहर

रामकुमार दूसरे दौर में, प्रजनेश चैकाने वाली हार के साथ विम्बलडन क्वालीफायर से बाहर

लंदन, 22 जून भारत के रामकुमार रामनाथन विम्बलडन क्वालीफायर के दूसरे दौर में पहुंच गये जबकि बायें हाथ की कलाई की चोट के कारण बेहतर तैयारी करने में विफल रहे प्रजनेश गुणेश्वरन मंगलवार को पहले दौर में चौकाने वाली हार के साथ बाहर हो गये।

रामकुमार ने क्वालीफायर के पहले दौर के मैच में स्लोवाकिया के 13वी वरीयता प्राप्त जोजेफ कोवालिक को हराया। उन्होंने एक घंटे तक चले मुकाबले को 6-3, 6-0 से जीता।

प्रजनेश 1000वें रैंकिंग से बाहर के खिलाड़ी ब्रिटेन के वाइल्ड कार्डधारी आर्थर फेरी से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गए।

विश्व रैंकिंग में 148वें स्थान पर काबिज बायें हाथ के इस खिलाड़ी को रैंकिंग में 1038वें स्थान पर काबिज 18 साल के प्रतिद्वंद्वी ने 1-6, 6-7 से हराया।

ब्रिटिश खिलाड़ी से पहले सेट में बुरी तरह से पिछड़ने के बाद प्रजनेश ने दूसरे सेट में वापसी की लेकिन इस युवा प्रतिभा ने उन्हें मैच को तीसरे सेट में ले जाने से रोक दिया।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ मेरी बायीं कलाई में काफी दर्द था जो तीन सप्ताह पहले शुरू हुआ था। यह अब ठीक है। लेकिन मैंने अभी दो दिन पहले ही खेलना शुरू किया है। इस दौरान मैं एक घंटे से ज्यादा अभ्यास नहीं कर सका। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर यह विंबलडन नहीं होता। मैं नहीं खेलता। मेरे पास तैयारी का पर्याप्त समय नहीं था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ramkumar in second round, knocks out Wimbledon qualifiers with Prajnesh Chakane defeat

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे