राजस्थान ने हिमाचल को हराकर विजय अभियान जारी रखा

By भाषा | Updated: November 6, 2021 18:02 IST2021-11-06T18:02:54+5:302021-11-06T18:02:54+5:30

Rajasthan continues its conquest by defeating Himachal | राजस्थान ने हिमाचल को हराकर विजय अभियान जारी रखा

राजस्थान ने हिमाचल को हराकर विजय अभियान जारी रखा

वड़ोदरा, छह नवंबर राजस्थान ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप सी में शनिवार को यहां हिमाचल प्रदेश को सात विकेट से हराकर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

राजस्थान ने इससे पहले झारखंड और जम्मू एवं कश्मीर को हराया था।

राजस्थान ने हिमाचल को छह विकेट पर 136 रन ही बनाने दिये और फिर केवल 14.4 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया। उसकी तरफ से दीपक हुड्डा ने नाबाद 70 और महिपाल लोमरोर ने 39 गेंदों पर 55 रन बनाये।

इससे पहले हिमाचल की तरफ से प्रशांत चोपड़ा (53) और कप्तान ऋषि धवन (26) ही उपयोगी योगदान दे पाये।

ग्रुप सी के एक अन्य मैच में जम्मू एवं कश्मीर ने उमरान मलिक (22 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी और परवेज रसूल (18 रन देकर तीन विकेट और नाबाद 34 रन) के आलराउंड खेल से हरियाणा को सात विकेट से हराया।

हरियाणा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन ही बना पायी। जम्मू एवं कश्मीर ने 17 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।

एक अन्य मैच में आंध्र ने झारखंड को आठ रन से पराजित किया। आंध्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीकर भरत के 48 और अश्विन हेब्बर के 45 रन की मदद से चार विकेट पर 165 रन बनाये।

इसके जवाब में झारखंड इशांक जग्गी के 62 और उत्कर्ष सिंह के 43 रन के बावजूद नौ विकेट पर 157 रन ही बना पाया। आंध्र की तरफ से सी स्टीफन और हरिशंकर रेड्डी ने तीन – तीन विकेट लिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan continues its conquest by defeating Himachal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे