राजस्थान ने जम्मू कश्मीर को पांच विकेट से हराकर दूसरी जीत दर्ज की
By भाषा | Updated: November 5, 2021 18:36 IST2021-11-05T18:36:35+5:302021-11-05T18:36:35+5:30

राजस्थान ने जम्मू कश्मीर को पांच विकेट से हराकर दूसरी जीत दर्ज की
वड़ोदरा, पांच नवंबर दीपक हुड्डा के अर्धशतक के साथ लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के शानदार प्रदर्शन से राजस्थान ने शुक्रवार को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के एलीट ग्रुप सी लीग मैच में जम्मू कश्मीर पर पांच विकेट से जीत दर्ज की।
राजस्थान ने अपना अभियान गुरूवार को झारखंड को छह विकेट से हराकर शुरू किया था।
राजस्थान ने पहले गेंदबाजी का फैसला कर जम्मू कश्मीर को चार विकेट पर 144 रन ही बनाने दिये। इसमें बिश्नोई ने 25 रन दो विकेट झटके।
फिर इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने तीन शीर्ष बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये। पर हुड्डा ने 28 गेंद में चार चौको और तीन छक्कों से 50 रन बनाकर टीम को जीत दिलायी। उनका महिपाल लोमरोर (नाबाद 41) ने भी अच्छा साथ निभाया और चौथे विकेट के लिये 88 रन की भागीदारी की।
ग्रुप के अन्य मैचों में आंध्र को हरियाणा से छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा जबकि हिमाचल ने झारखंड को सात रन से हराया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।