Rafael Nadal French Open 2024: आखिरी मैच और पहले राउंड में बाहर!, 22 बार ग्रैंड स्लैम जीते, ज्वेरेव ने 6-3 ,7-6, 6-3 से हराया, 15000 दर्शक ने कुछ यूं किया अभिवादन
By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 28, 2024 11:02 IST2024-05-28T11:00:32+5:302024-05-28T11:02:19+5:30
Rafael Nadal French Open 2024: लाल बजरी के बादशाह रहे रफेल नडाल फ्रेंच ओपन के पहले दौर में अलेक्जेंडर ज्वेरेव से 3 . 6, 6 . 7, 3 . 6 से हार गए और माना जा रहा है कि 14 बार के चैम्पियन का रोलां गैरो पर यह आखिरी मैच था।

file photo
Rafael Nadal French Open 2024: 14 बार के चैंपियन और लाल बजरी के बादशाह रहे रफेल नडाल से ऐसी विदाई की उम्मीद नहीं थी। नडाल सोमवार को फ्रेंच ओपन में चौथे वरीय अलेक्जेंडर ज्वेरेव से पहले दौर में 6-3, 7-6(5), 6-3 से हार के बाद बाहर हो गए। पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। ग्रैंड स्लैम तक उन्होंने दो दशकों तक राज किया। फैंस को भी बड़ा झटका लगा है और हमारा चैंपियन ऐसे हार जाएगा। 22 बार ग्रैंड स्लैम जीते। 2005 में पहली बार मस्किटियर्स कप जीता था और आखिरी बार 2022 में ट्रॉफी उठाई थी।
We love you too Rafa, and we hope to see you again next year 🧡#RolandGarrospic.twitter.com/7hX4Gw46WE
— Roland-Garros (@rolandgarros) May 27, 2024
— Roland-Garros (@rolandgarros) May 27, 2024
अपने लंबे और सुनहरे करियर में पहली बार नडाल क्लेकोर्ट पर लगातार दो मैच हारे हैं । फ्रेंच ओपन में पहली बार वह चौथे दौर से पहले बाहर हुए हैं। क्लेकोर्ट पर इस ग्रैंडस्लैम में उनका कैरियर रिकॉर्ड अब 112 . 4 हो गया है । नडाल को संभवत: आखिरी बार खेलते देखने के लिये करीब 15000 दर्शक जमा थे जिन्होंने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया ।
🔶 Ce n’est peut-être qu'un au revoir
— Roland-Garros (@rolandgarros) May 28, 2024
🔶 Les têtes de série ont tenu leur rang
🔶 Les Français font le show !
Le récap' de la belle journée de lundi, c'est dispo ↘️#RolandGarros
बाईस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल तीन जून को 38 वर्ष के हो जायेंगे। वह जनवरी 2023 से कूल्हे और पेट की चोटों से जूझ रहे हैं। इस साल उन्होंने 15 मैच खेले और उनका रिकॉर्ड 8-7 का रहा है। चोटों की वजह से उनकी रैंकिंग गिरकर 275वीं हो गई और फ्रेंच ओपन में पहली बार वह गैर वरीय खिलाड़ी थे।
Rafael Nadal playing at Roland-Garros: Extraordinary Moments with Haier 🤩#RolandGarros@HaierOfficialpic.twitter.com/TjMJvasbes
— Roland-Garros (@rolandgarros) May 27, 2024
इसी वजह से पहले ही दौर में उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त ज्वेरेव से हुआ जो 2020 अमेरिकी ओपन उपविजेता रहे, तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता और पिछले तीन साल में हर बार यहां सेमीफाइनल में पहुंचने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। नडाल ने संकेत दिया था कि 2024 उनका आखिरी सत्र होगा।
A packed house for a very special match 🧡 You simply can't miss the Highlights by @Emirates Day 2 edition. #RolandGarros#Emiratespic.twitter.com/PjhWHaMdY9
— Roland-Garros (@rolandgarros) May 27, 2024
लेकिन उन्होंने शनिवार को कहा था कि उन्हें शत प्रतिशत यकीन नहीं है कि वह फ्रेंच ओपन में दोबारा नहीं खेलेंगे। उन्होंने सोमवार को हारने के बाद भी यही बात दोहराई । वह फ्रेंच ओपन में इससे पहले 2010 में रॉबिन सोडरलिंग से और 2015 तथा 2021 में नोवाक जोकोविच से हारे थे।
Zverev sends Nadal to an emotional Paris farewell. Read the full match report ➡ https://t.co/PPYFq1zSfw#RolandGarrospic.twitter.com/Msat6g3vXr
— Roland-Garros (@rolandgarros) May 27, 2024