अबुधाबी, 21 फरवरी अंतरराष्ट्रीय एंड्योरेंस रेसिंग चरण में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय टीम ‘रेसिंग टीम इंडिया’ पहली एशियाई ली मैंस सीरीज अभियान की चैम्पियनशिप तालिका में पांचवें स्थान पर रही।
रेसिंग टीम इंडिया में सभी ड्राइवर भारतीय हैं। नरेन कार्तिकेयन, अर्जुन मैनी और नवीन राव ने शुक्रवार और शनिवार को अबुधाबी ट्रैक पर अंतिम दो रेस में ओरेका 07 एलएमपी2 कार से रेसिंग की।
इनमें टीम पांचवें स्थान पर रही। इससे पहले दुबई में सत्र की दो शुरूआती रेस में टीम पांचवें और चौथे स्थान पर रही थी।
टीम को 12 और 13 जून को होने वाली ‘24 घंटे की ली मैंस’ रेस में प्रवेश के लिये अब अगले हफ्ते एसीओ में प्रस्तुतिकरण देना होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।