राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में पंजाब की जोड़ी को मिश्रित टीम पिस्टल खिताब
By भाषा | Updated: November 29, 2021 21:37 IST2021-11-29T21:37:33+5:302021-11-29T21:37:33+5:30

राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में पंजाब की जोड़ी को मिश्रित टीम पिस्टल खिताब
नयी दिल्ली, 29 नवंबर अर्जुन सिंह चीमा और अर्शदीप की पंजाब की जोड़ी ने सोमवार को यहां 64वीं निशानेबाजी राष्ट्रीय चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का खिताब जीता।
अर्जुन और अर्शदीप की पंजाब की जोड़ी ने डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में सौरभ चौधरी और देवांशी की उत्तर प्रदेश की जोड़ी को स्वर्ण पदक के मुकाबले में 17-15 से हराया।
सौरभ और देवांशी को जूनियर वर्ग में भी रजत पदक से संतोष करना पड़ा। जूनियर वर्ग में इस जोड़ी को हरियाणा के सरबजोत सिंह और रिदम सांगवान के खिलाफ 8-16 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
युवा वर्ग का स्वर्ण पदक भी हरियाणा की झोली में गया जब शिव और शिखा ने तेजस धेरे और वरदिही की महाराष्ट्र की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 16-2 से हराया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।