लाइव न्यूज़ :

लापरवाही के कारण पिछले मुकाबले हारे थे: बेयरस्टॉ

By भाषा | Updated: April 21, 2021 20:31 IST

Open in App

चेन्नई, 21 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ ने इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले मैचों में हार के लिए ‘लापरवाही’ को जिम्मेदार ठहराते हुए बुधवार को यहां पंजाब किंग्स पर जीत में योगदान देने ने के बाद कहा कि वह खुद का ‘सातवें आसमान पर महसूस’ कर रहे है।

बेयरस्टॉ की नाबाद 63 की पारी से हैदराबाद की टीम लगतार तीन मैचों की असफलता को पीछे छोड़ते हुए पंजाब के खिलाफ नौ विकेट की जीत दर्ज करने में सफल रही।

मैन ऑफ द मैच बेयरस्टॉ ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ टीम को जीत दिलाने के बाद सातवें आसमान पर महसूस कर रहा हूं। पिछले मैचों में भी हमारी टीम जीत के करीब थी लेकिन हम नाकाम रहे। ईमानदारी से कहूं तो ऐसा लापरवाही के कारण हुआ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यहां हर मैच में पावरप्ले में खेलना मुश्किल होता जा रहा है। यह जरूरी था कि हम पावरप्ले का फायदा उठाये।’’

हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘ काफी खुश हूं, गेंदबाजों ने उन्हें कम स्कोर पर रोककर शानदार काम किया।

मैच में दो विकेट लेने वाले अभिषेक शर्मा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ वह युवा खिलाड़ी है। हमने उसे इस सत्र में ज्यादा गेंदबाजी के लिए कहा है और उन्होंने अच्छा किया। मैदान में उतरने से पहले उन्हें पता नहीं था कि वह पहला ओवर डालेंगे।’’

विलियमसन के आने से टीम का मध्यक्रम मजबूत हुआ है और वार्नर के आउट होने के बाद उन्होंने अहम पारी खेली।

वार्नर ने कहा, ‘‘उन्हें टीम में रखने का मकसद यही है कि वह एक छोर से पारी को संभाल सके। वह बेहतरीन तरीके से स्ट्राइक रोटेट करते है। बीच के ओवरों में उनका होना टीम के लिए अच्छा है।’’

चेन्नई में सत्र का पहला मैच खेल पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने माना कि उनकी टीम परिस्थितियों से सामांजस्य बैठने में विफल रही।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने की कोशिश की। इस पिच पर शायद 10-15 रन कम बनाये। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसी परिस्थितियों में जल्दी ढलना थोड़ा मुश्किल है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ बीच के ओवरों में हम विकेट नहीं निकाल सके और यह हमें भारी पड़ा। उम्मीद है कि गलतियों से सीख कर अच्छा करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतभयमुक्त मानवता के महाशिल्पकार थे गुरु गोविंद सिंह

भारतदक्षिण भारत में क्यों पड़ रही अप्रत्याशित ठंड?

क्राइम अलर्ट39 वर्षीय स्टाफ नर्स ममता ने कनिष्ठ सहकर्मी सी सुधाकर से बनाए संबंध, ममता ने कहा- शादी करो तो आरोपी ने रसोई का चाकू उठाया और गला काटा, भागने से पहले सोने की चेन ले गया...

भारतघोसी विधानसभा सीट उपचुनावः सपा प्रत्याशी होंगे सुजीत सिंह?, सुधाकर सिंह के निधन से सीट रिक्त

क्राइम अलर्टपति सद्दाम अंसारी की गोली मारकर हत्या, पत्नी सविता और प्रेमी अरबाज अरेस्ट

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!