Premier League 2023: 1895 का रिकॉर्ड टूटा, लिवरपूल ने मैनचेस्टर युनाइटेड को 7-0 से रौंदा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 6, 2023 04:45 PM2023-03-06T16:45:43+5:302023-03-06T16:46:40+5:30

Premier League 2023: लिवरपूल की युनाइटेड के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत थी। सबसे बड़ी जीत 1895 में दर्ज की थी जब युनाइटेड को 7 . 1 से हराया था।

Premier League 2023 record broken 1895 worst defeat in 90 years Liverpool crush Manchester United 7-0 see video | Premier League 2023: 1895 का रिकॉर्ड टूटा, लिवरपूल ने मैनचेस्टर युनाइटेड को 7-0 से रौंदा

20 बार की चैम्पियन युनाइटेड तीसरे स्थान पर है।

Highlights20 बार की चैम्पियन युनाइटेड तीसरे स्थान पर है।शीर्ष पर काबिज आर्सनल से 14 अंक पीछे है। चौथे स्थान पर टोटेनहम के युनाइटेड से तीन ही अंक कम है।

Premier League 2023: लिवरपूल ने प्रीमियर लीग के अहम मुकाबले में मैनचेस्टर युनाइटेड को 7 . 0 से हराया जो पिछले 90 साल में उसकी सबसे खराब हार रही। इससे पहले 1931 में उसे वोल्वेरम्पटन ने इसी अंतर से हराया था। वहीं लिवरपूल की युनाइटेड के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत थी।

इससे पहले उसने सबसे बड़ी जीत 1895 में दर्ज की थी जब युनाइटेड को 7 . 1 से हराया था। अब 20 बार की चैम्पियन युनाइटेड तीसरे स्थान पर है और शीर्ष पर काबिज आर्सनल से 14 अंक पीछे है। चौथे स्थान पर टोटेनहम के युनाइटेड से तीन ही अंक कम है। लिवरपूल के लिये कोडी गाकपो, डारविन नुनेज और मोहम्मद सालाह ने दो दो गोल किये जबकि राबर्टो फर्मिनो ने एक गोल दागा।

मैड्रिड ने बेटिस से ड्रॉ खेला

कोपा डेल रे सेमीफाइनल के पहले चरण में मैड्रिड को 1 . 0 से हराने वाली बार्सीलोना ने स्पेनिश लीग फुटबॉल में वालेंशिया को एक गोल से हराकर दूसरे स्थान पर काबिज मैड्रिड पर नौ अंक की अहम बढत ले ली । वहीं मैड्रिड ने रीयाल बेटिस से गोलरहित ड्रॅा खेला। बार्सीलोना के लिये पहले हाफ में विजयी गोल राफिन्हा ने दागा।

वहीं दूसरे मैच में मैड्रिड ने गेंद पर नियंत्रण बनाये रखा लेकिन विनिशियस जूनियर, करीम बेंजीमा और रौद्रिगो गोल करने में नाकाम रहे। बार्सीलोना और मैड्रिड आखिरी लीग मैच 19 मार्च को कैंप नोउ में खेलेंगे । अन्य मैचों में वालाडोलिड ने एस्पानियोल को 2 . 1 से हराया । वहीं रायो वालेकानो ने एथलेटिक बिलबाओ से गोलरहित ड्रॉ खेला।

जियांलुका मंचिनी के शानदार गोल की मदद से रोमा ने सीरि ए फुटबॉल में युवेंटस को 1 . 0 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी । मंचिनी ने दूसरे हाफ की शुरूआत में गोल दागकर रोमा को जीत दिलाई । अब उनकी टीम चैम्पियंस लीग क्वालीफिकेशन की दौड़ में चौथे स्थान पर पहुंच गई।

गोल औसत के आधार पर एसी मिलान रोमा के बाद पांचवें स्थान पर है जिसे फियोरेंटिना ने हराया। अन्य मुकाबल में इंटर मिलान ने लीसे को 2 . 0 से हराकर फिर दूसरा स्थान हासिल कर लिया। लाजियो तीसरे स्थान पर है । वहीं सैंपडोरिया ने सालेरनिताना से गोलरहित ड्रॉ खेला ।

 

Web Title: Premier League 2023 record broken 1895 worst defeat in 90 years Liverpool crush Manchester United 7-0 see video

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे