उमेश के दोहरे विकेट के बाद पोप और बेयरस्टॉ ने इंग्लैंड की पारी को संभाला

By भाषा | Published: September 3, 2021 06:06 PM2021-09-03T18:06:15+5:302021-09-03T18:06:15+5:30

Pope and Bairstow took charge of England's innings after Umesh's double wicket | उमेश के दोहरे विकेट के बाद पोप और बेयरस्टॉ ने इंग्लैंड की पारी को संभाला

उमेश के दोहरे विकेट के बाद पोप और बेयरस्टॉ ने इंग्लैंड की पारी को संभाला

उमेश यादव ने पहले घंटे में दो विकेट चटकाये लेकिन उसके बाद जॉनी बेयरस्टॉ और ओली पोप ने नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी करके भारत के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को लंच तक इंग्लैंड को पांच विकेट पर 139 रन तक पहुंचाया । लंच के समय बेयरस्टॉ 34 और पोप 38 रन बनाकर खेल रहे थे । इससे पहले इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया था । भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाये थे । इंग्लैंड ने 25 ओवर के पहले सत्र में 86 रन बनाये । बेयरस्टॉ और पोप 109 गेंद में 77 रन की नाबाद साझेदारी कर चुके हैं । पिछले नौ महीने में पहला टेस्ट खेल रहे उमेश ने पहले स्पैल में प्रभावित किया। इससे पहले गुरूवार को उन्होंने फॉर्म में चल रहे जो रूट को सस्ते में आउट किया था । उमेश ने रात के नाबाद बल्लेबाज क्रेग ओवर्टन के रूप में अपना 150वां टेस्ट विकेट लिया । ओवर्टन स्लिप में विराट कोहली को कैच देकर लौटे । डेविड मलान 67 गेंद में 31 रन बनाकर उमेश का शिकार हुए जिनका शानदार कैच दूसरी स्लिप में रोहित शर्मा ने डाइव लगाकर लपका । उस समय इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 62 रन था । इंग्लैंड की टीम पहले घंटे में फेंके गए 12 ओवर में 25 रन ही बना सकी । ड्रिंक्स ब्रेक के बाद हालांकि मेजबान बल्लेबाजों ने हाथ खोलने शुरू किये और शारदुल ठाकुर को पोप ने लगातार तीन चौके लगाये । अगले ओवर में बेयरस्टॉ ने मोहम्मद सिराज को तीन चौके जड़े । उमेश को भी दूसरे स्पैल में बेयरस्टॉ ने तीन चौके लगाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pope and Bairstow took charge of England's innings after Umesh's double wicket

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे