आखिरी गेंद पर पोलार्ड का छक्का निर्णायक रहा : पूरन

By भाषा | Updated: October 29, 2021 20:54 IST2021-10-29T20:54:55+5:302021-10-29T20:54:55+5:30

Pollard's six off the last ball was decisive: Pooran | आखिरी गेंद पर पोलार्ड का छक्का निर्णायक रहा : पूरन

आखिरी गेंद पर पोलार्ड का छक्का निर्णायक रहा : पूरन

शारजाह, 29 अक्टूबर बांग्लादेश को टी20 विश्व कप में तीन रन से हराने के बाद वेस्टइंडीज के कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन ने कहा कि नियमित कप्तान कीरोन पोलार्ड का ब्रेक से लौटकर बल्लेबाजी करते हुए आखिरी गेंद पर लगाया गया छक्का निर्णायक साबित हुआ ।

पोलार्ड 13वें ओवर में तबीयत खराब होने के कारण बाहर चले गए थे हालांकि उनके जाने के कारण का पता नहीं चल सका है ।वह आखिरी ओवर में बल्लेबाजी के लिये लौटे और आखिरी गेंद पर छक्का लगाया ।

पूरन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ वह ठीक लग रहा है ।मेडिकल टीम उसके साथ काम कर रही है और उसे कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिये । वह शानदार कप्तान है और उसने मैदान पर लौटकर आखिरी गेंद पर छक्का लगाया । हम भविष्य में उसके जैसा बनना चाहते हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ सभी खिलाड़ियों का मुझे पूरा सहयोग मिला । हम सारे कैच नहीं लपक सके लेकिन हमें यकीन था कि हम जीतेंगे । अपने अनुभव पर भरोसा करके हमने जीत दर्ज की ।’’

आखिरी ओवर आंद्रे रसेल को देने के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ इस विकेट पर उसकी गेंदबाजी कारगर साबित होती । वह बड़ा खिलाड़ी है और उसने हमारे लिये कर दिखाया ।’’

बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने कहा कि 19वें ओवर में लिटन दास का विकेट गिरने से मैच उनके हाथ से निकल गया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ लिटन का विकेट बहुत महत्वपूर्ण था क्योंकि हम दोनों क्रीज पर जमे हुए थे । अगर वह छक्का चला जाता तो कुछ और कहानी होती । लंबे फील्डर होने का यही फायदा होता है ।’’

लिटन ने ड्वेन ब्रावो की गेंद पर ऊंचा शाट खेला लेकिन सीमारेखा पर खड़े लंबे कद के जैसन होल्डर ने कैच लपक लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pollard's six off the last ball was decisive: Pooran

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे