इस्लामाबाद को हराकर पेशावर पीएसएल फाइनल में

By भाषा | Updated: June 23, 2021 11:03 IST2021-06-23T11:03:56+5:302021-06-23T11:03:56+5:30

Peshawar in PSL final by defeating Islamabad | इस्लामाबाद को हराकर पेशावर पीएसएल फाइनल में

इस्लामाबाद को हराकर पेशावर पीएसएल फाइनल में

अबुधाबी, 23 जून (एपी) फॉर्म में चल रहे अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाइ और जोनाथन वेल्स के शानदार प्रदर्शन के दम पर पेशावर जाल्मी ने इस्लामाबाद युनाइटेड को प्लेआफ में आठ विकेट से हराकर चौथी बार पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

बायें हाथ के बल्लेबाज जजाइ को सात के स्कोर पर जीवनदान मिला जिसका पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने 44 गेंद में 66 रन बनायें वहीं पहली बार पीएसएल खेल रहे वेल्स ने नाबाद 55 रन की पारी खेली । पेशावर ने जीत के लिये 175 रन का लक्ष्य तीन ओवर बाकी रहते दो विकेट खोकर हासिल कर लिया ।

इससे पहले इस्लामाबाद ने नौ विकेट पर 174 रन बनाये जिसमें हसन अली ने 16 गेंद में 45 रन का योगदान दिया ।

फाइनल में पेशावर का सामना मुल्तान सुल्तांस से होगा ।

जजाइ ने वेल्स के साथ 81 गेंद में 126 रन की साझेदारी की । इसके बाद शोएब मलिक ने सिर्फ दस गेंद में 32 रन जोड़कर मैच 16 . 5 ओवर में ही खत्म कर दिया । मलिक ने शादाब खान को एक ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया । इसके बाद अली की गेंद पर लगातार तीन चौके जड़े।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Peshawar in PSL final by defeating Islamabad

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे