प्रदर्शन में काफी सुधार आया है : मोर्गन
By भाषा | Updated: October 3, 2021 23:38 IST2021-10-03T23:38:55+5:302021-10-03T23:38:55+5:30

प्रदर्शन में काफी सुधार आया है : मोर्गन
दुबई, तीन अक्टूबर सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराने के बाद आईपीएल प्लेआफ का दावा पुख्ता करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि उनकी टीम ने पिछले मैच की तुलना में प्रदर्शन में काफी सुधार किया है ।
जीत के लिये 116 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भी केकेआर ने चार विकेट गंवा दिये और आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर जीत दर्ज की ।
मोर्गन ने कहा ,‘‘ लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था । यह ढीला प्रदर्शन था । हमें विकेट के अनुरूप ढलने की आदत होनी चाहिये लेकिन पिछले मैच की तुलना में बेहतर प्रदर्शन था । शुभमन गिल ने अच्छी बल्लेबाजी की ।’’
वहीं सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि उनकी टीम काफी मेहनत कर रही है लेकिन प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं जा रहा ।
उन्होंने कहा ,‘‘ हमें 150 के करीब रन बनाने चाहिये थे । गेंदबाजों के लिये इतना कम स्कोर बचाना मुश्किल था । हम काफी मेहनत कर रहे हैं लेकिन प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो पा रहा । हमें इस मैच में कुछ अच्छी साझेदारियां बनानी चाहिये थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।