पाउला बेडोसा डब्ल्यूटीए फाइनल्स में शीर्ष चार में जगह बनाने करीब
By भाषा | Updated: November 14, 2021 11:14 IST2021-11-14T11:14:41+5:302021-11-14T11:14:41+5:30

पाउला बेडोसा डब्ल्यूटीए फाइनल्स में शीर्ष चार में जगह बनाने करीब
गुआडालाजारा (मैक्सिको), 14 नवंबर (एपी) पाउला बेडोसा ने मारिया सकारी को सीधे सेटों में हराकर अपने जीत के क्रम को आठ मैचों तक पहुंचाते हुए डब्ल्यूटीए फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए।
स्पेन की 23 साल की बेडोसा ने 7-6, 6-4 से जीत दर्ज की।
ग्रुप के अंतिम मैच में अगर एरिना सबालेंका ने इगा स्वियाटेक को हरा दिया तो बेडोसा शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। स्वियाटेक अगर तीन सेट में जीत दर्ज करती है तो बेडोसा दूसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम चार में प्रवेश करेंगी।
पिछले साल महामारी के कारण रद्द हुआ डब्ल्यूटीए फाइनल्स टूर्नामेंट राउंड रोबिन आधार पर खेला जा रहा है और दोनों ग्रुप से शीर्ष दो खिलाड़ी सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।
एनेट कोंटावीट पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।