पटनायक ने तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने पर दुती को बधाई दी
By भाषा | Updated: July 2, 2021 21:38 IST2021-07-02T21:38:58+5:302021-07-02T21:38:58+5:30

पटनायक ने तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने पर दुती को बधाई दी
भुवनेश्वर, दो जुलाई ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने पर फर्राटा धाविका दुती चंद को बधाई दी है।
दुती ने विश्व रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया है ।
पटनायक ने ट्वीट किया ,‘‘ ओडिशा की अनुभवी फर्राटा धाविका दुती चंद को विश्व रैंकिंग के आधार पर 100 और 200 मीटर दौड़ में तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने पर बधाई। भविष्य के लिये शुभकामनायें ।’’
दुती ने इसे दोबारा ट्वीटकरते हुए लिखा ,‘‘धन्यवाद सर । आपके आशीर्वाद और सहयोग से ही यहां तक पहुंच सकी हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।