कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी से पंत में निखार आएगा : पोंटिंग

By भाषा | Updated: April 5, 2021 21:47 IST2021-04-05T21:47:07+5:302021-04-05T21:47:07+5:30

Pant will improve with additional responsibility of captaincy: Ponting | कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी से पंत में निखार आएगा : पोंटिंग

कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी से पंत में निखार आएगा : पोंटिंग

मुंबई, पांच अप्रैल दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में टीम की अगुवाई करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी का लुत्फ उठाएंगे।

नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण पंत को आगामी आईपीएल के लिये दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त किया गया है।

पोंटिंग ने फ्रेंचाइजी की मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह अतिरिक्त जिम्मेदारी का पूरा लुत्फ उठाएगा। वह उस तरह का इंसान है जो जिम्मेदारी पसंद करता है, जिसे नेतृत्व करना पसंद है, इसलिए मैं यह देखने के लिये वास्तव में उत्सुक हूं कि वह जिम्मेदारी कैसे संभालता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उसकी मदद करेंगे लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि उसे बहुत अधिक मदद की जरूरत पड़ेगी। ’’

इस पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि नव नियुक्त कप्तान की सहायता करना कोचिंग स्टाफ और सीनियर खिलाड़ियों के काम का हिस्सा होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर हम पहले मैच से पूर्व ऋषभ से उसकी कप्तानी के बारे में बात कर सकते हैं तो फिर हमें टूर्नामेंट शुरू होने पर इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। टूर्नामेंट शुरू होने पर आप कप्तान के ऊपर सुझावों का बोझ नहीं बनाना चाहोगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pant will improve with additional responsibility of captaincy: Ponting

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे