पंकज आडवाणी ने दोहा में 24वां विश्व खिताब जीता

By भाषा | Updated: September 21, 2021 22:54 IST2021-09-21T22:54:59+5:302021-09-21T22:54:59+5:30

Pankaj Advani wins 24th world title in Doha | पंकज आडवाणी ने दोहा में 24वां विश्व खिताब जीता

पंकज आडवाणी ने दोहा में 24वां विश्व खिताब जीता

दोहा, 21 सितंबर भारत के स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने मंगलवार को यहां आईबीएसएफ 6 रेड स्नूकर विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान के बाबर मसीह को हराकर 24वां विश्व खिताब जीता।

आडवाणी ने पिछले हफ्ते अपना 11वां एशियाई खिताब जीता था।

आडवाणी ने पहले फ्रेम में 42-13 की आसान जीत के साथ शुरुआत की लेकिन बाबर ने अगला फ्रेम 38-14 से जीतकर स्कोर बराबर कर दिया।

आडवाणी ने अगले दो फ्रेम जीतकर 3-1 की बढ़त बनाई।

पाकिस्तान के बाबर ने अगला फ्रेम जीतकर आडवाणी की बढ़त को कम किया।

आडवाणी ने अगले तीन फ्रेम जीते और वह 24वां विश्व खिताब जीतने से सिर्फ एक फ्रेम दूर थे। बाबर ने इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए अगले तीन फ्रेम जीतकर स्कोर 5-6 कर दिया। आडवाणी ने हालांकि अगला फ्रेम जीतकर खिताब अपने नाम किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pankaj Advani wins 24th world title in Doha

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे