पाकिस्तानी निशानेबाजी उस्मान चंद विश्व कप में बने आकर्षण का केंद्र

By भाषा | Updated: March 19, 2021 22:27 IST2021-03-19T22:27:06+5:302021-03-19T22:27:06+5:30

Pakistani shooting becomes center of attraction in Osman Chand World Cup | पाकिस्तानी निशानेबाजी उस्मान चंद विश्व कप में बने आकर्षण का केंद्र

पाकिस्तानी निशानेबाजी उस्मान चंद विश्व कप में बने आकर्षण का केंद्र

नयी दिल्ली, 19 मार्च पाकिस्तान के एकमात्र निशानेबाज उस्मान चंद यहां स्टार सुसज्जित आईएसएसएफ विश्व कप में भाग ले रहे हैं और अपना पहला निशाना लगाने से पहले ही आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

स्कीट निशानेबाज चंद ने डा कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में अपने पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया जिसके बाद कुछ पत्रकारों ने उनसे बात की।

वह शनिवार को टूर्नामेंट के दूसरे दिन अपने पहले क्वालीफाइंग में हिस्सा लेंगे। यह निशानेबाज बीते समय में भी कई बार भारत आ चुका है, लेकिन ज्यादातर बिजनेस के उद्देश्य से और अब टूर्नामेंट में प्रभावित करने की उम्मीद लगाये है।

उन्होंने भारत की यात्रा के लिये वीजा मिलने के बाद इस दौरे के बारे में कहा, ‘‘भारत आने का अहसास हमेशा शानदार होता है और मैं यहां कई हिस्सों में जा चुका हूं लेकिन पिछले कुछ समय से ऐसा नहीं हो सका है। ’’

छत्तीस वर्षीय चंद 2016 रियो ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाइंग से चूक चुके हैं लेकिन इंडोनेशिया में 2018 एशियाई खेलों में पांचवें स्थान पर रहे थे।

चंद के आने से दो साल पहले दो पाकिस्तानी निशानेबाजों को फरवरी 2019 में विश्व कप में भारत की यात्रा का वीजा देने से इनकार कर दिया था जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने उस टूर्नामेंट में रैपिड फायर स्पर्धा से क्वालीफिकेशन दर्जा ही हटा दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistani shooting becomes center of attraction in Osman Chand World Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे