पाकिस्तान 272 रन पर सिमटा, दक्षिण अफ्रीका के चाय तक दो विकेट पर 26 रन

By भाषा | Updated: February 5, 2021 17:30 IST2021-02-05T17:30:02+5:302021-02-05T17:30:02+5:30

Pakistan reduced to 272 runs, South Africa 26 runs for two wickets till tea | पाकिस्तान 272 रन पर सिमटा, दक्षिण अफ्रीका के चाय तक दो विकेट पर 26 रन

पाकिस्तान 272 रन पर सिमटा, दक्षिण अफ्रीका के चाय तक दो विकेट पर 26 रन

रावलपिंडी, पांच फरवरी (एपी) तेज गेंदबाज एनरिच नोर्ट्जे के पांच विकेट की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को यहां दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को पहली पारी में 272 रन पर समेट दिया।

पाकिस्तान के निचले क्रम में फहीम अशरफ ने नाबाद 78 रन बनाये और वह शीर्ष स्कोरर रहे जिसमें 12 चौके शामिल थे। इसके बाद नोर्ट्जे ने दूसरे दिन दूसरे सत्र में पाकिस्तानी पारी खत्म कर दी।

तेज गेंदबाज हसन अली ने लगातार गेंदों पर दो विकेट झटककर दक्षिण अफ्रीका को शुरूआती झटके दिये जिससे चाय तक टीम का स्कोर दो विकेट पर 26 रन था।

हसन ने ब्रेक से पहले अंतिम ओवर में डीन एल्गर (15 रन) को और फिर रासी वान डर डुसेन को अगली गेंद पर बोल्ड किया।

नोर्ट्जे ने अपने 10वें टेस्ट मैच में तीसरी बार पांच विकेट झटकने का कारनामा किया। उन्होंने पहले सत्र में दो विकेट चटकाये जिसमें बाबर आजम को दिन की दूसरी गेंद पर पवेलियन भेज दिया।

पाकिस्तान ने सुबह तीन विकेट पर 145 रन से खेलना शुरू किया। बाबर अपने कल के 77 रन में एक भी रन नहीं जोड़ पाये। हालांकि उन्होंने गुरूवार को पहले दिन फवद आलम के साथ पाकिस्तानी पारी को तीन विकेट से 22 रन के स्कोर से उबरने में मदद की।

आलम (45) को तेम्बा बावुमा ने सीधा थ्रो फेंककर रन आउट किया।

अशरफ ने फिर रन जुटाने की जिम्मेदारी संभालते हुए मोहम्मद रिजवान (18) के साथ 41 रन की भागीदारी निभायी। अशरफ ने 97 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया, उन्होंने अपने आठवें टेस्ट में चौथा अर्धशतक बनाया।

अशरफ इससे पहले बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज (90 रन देकर तीन विकेट) की पगबाधा की अपील पर टीवी रैफरल पर बचे।

पाकिस्तान दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है। उसने कराची में पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan reduced to 272 runs, South Africa 26 runs for two wickets till tea

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे