शारजाह, सात नवंबर पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम के 66 रन और अंत में शोएब मलिक की 18 गेंद में छह छक्के जड़ित नाबाद 54 रन की ताबड़तोड़ पारी से रविवार को यहां आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 189 रन बनाये।
इन दोनों के अलावा मोहम्मद हफीज ने 31 रन का योगदान किया।
स्कॉटलैंड के लिये क्रिस ग्रीव्स ने दो जबकि साफयान शरीफ ने और हम्जा ताहिर ने एक एक विकेट लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।