पाकिस्तान को टेस्ट मैचों की शानदार फार्म टी20 में भी जारी रखने की उम्मीद

By भाषा | Updated: February 10, 2021 14:23 IST2021-02-10T14:23:53+5:302021-02-10T14:23:53+5:30

Pakistan hopes to continue in T20's brilliant form | पाकिस्तान को टेस्ट मैचों की शानदार फार्म टी20 में भी जारी रखने की उम्मीद

पाकिस्तान को टेस्ट मैचों की शानदार फार्म टी20 में भी जारी रखने की उम्मीद

इस्लामाबाद, 10 फरवरी (एपी) पाकिस्तान गुरूवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में टेस्ट सीरीज की लय को जारी रखना चाहेगा जिसमें उसने 2-0 से जीत हासिल की थी।

पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने बुधवार को लाहौर में वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘‘टेस्ट श्रृंखला के नतीजे का ट्वेंटी20 श्रृंखला पर प्रभाव पड़ेगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं टी20 श्रृंखला के सही नतीजे की भविष्यवाणी नहीं कर सकता लेकिन आप निश्चित रूप से अच्छा नतीजा देखोगे। ’’

पाकिस्तान ने कराची और रावलपिंडी में दो शानदार जीत दर्ज 18 साल में पहली बार दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट श्रृंखला में शिकस्त दी। तेज गेंदबाज हसन अली ने पाकिस्तान की दूसरे टेस्ट में मिली 95 रन की जीत में 10 विकेट चटकाये जिससे दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में सात विकेट केवल 33 रन में गंवा दिये और टीम 274 रन पर सिमट गयी।

दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम के नियमित खिलाड़ी कप्तान क्विंटन डि कॉक, फाफ डु प्लेसिस, रासी वान डर डुसेन, कागिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी के बिना होगी।

ये सभी खिलाड़ी पाकिस्तान में टेस्ट टीम का हिस्सा थे लेकिन दक्षिण अफ्रीका को आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला की तैयारी करनी थी जो स्थगित हो गयी। दक्षिण अफ्रीका टी20 टीम पाकिस्तान आने के लिये रास्ते में थी जब आस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में हटने का फैसला किया और उनके लिये उसी टीम को बरकरार रखने के लिये काफी देर हो चुकी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan hopes to continue in T20's brilliant form

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे