लाइव न्यूज़ :

पिछली बार की तुलना में हमारे बल्लेबाज काफी अधिक आक्रामक हैं: सिमंस

By भाषा | Updated: September 25, 2021 11:25 IST

Open in App

शारजाह, 25 सितंबर चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिमंस ने कहा है कि उनके बल्लेबाजों ने यूएई की धीमी पिचों पर पिछली बार की तुलना में अधिक आक्रामक बल्लेबाजी करने की योजना बनाई है और अपने पहले दो मैचों में उन्होंने ऐसा ही किया।

सिमंस ने साथ ही कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम ने 2020 सत्र में लचर प्रदर्शन के बाद सबक सीख लिया है। 2020 सत्र भी यूएई में ही हुआ था।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में सिमंस ने कहा, ‘‘हमने पहले ही बात की है कि आईपीएल (2021) के पहले चरण में भारत में हमारे लिए क्या चीजें सही रही। हमने बात की कि यहां (पिछली बार संयुक्त अरब अमीरात में) हमने क्या गलत किया था। आपको पता है कि अधिकतर समय खराब प्रदर्शन सीखने के लिए सर्वश्रेष्ठ चीज होती है।’’

सुपरकिंग्स शुक्रवार को यहां बेंगलोर की टीम को छह विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज हो गया।

भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच सिमंस ने कहा कि पिछला आईपीएल सीखने के लिहाज से उनके लिए अच्छा अनुभव रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले आईपीएल में हमारे लिए क्या गलत रहा, यह हमारे लिए बहुत बड़ा सबक था। लेकिन मुझे लगता है कि सबसे बड़ा अंतर हमारी बल्लेबाजी की आक्रामकता है, हम इस बार पिछली बार की तुलना में काफी अधिक आक्रामकता के साथ खेल रहे हैं।’’

सिमंस ने मैच में 24 रन देकर तीन विकेट चटकाने वाले आलराउंडर ड्वेन ब्रावो की तारीफ करते हुए कहा कि टीम उनके प्रदर्शन से ‘बेहद खुश’ है और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने पिछले कुछ मैचों में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। कोच ने दो विकेट चटकाने वाले आलराउंडर शार्दुल ठाकुर की भी सराहना की।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने कहा कि टीम 170-180 रन का स्कोर खड़ा करने की सोच रही थी। पडिक्कल ने 70 रन बनाए।

उन्होंने कहा, ‘‘बेशक जब इस तरह की शुरुआत होती है तो आप कम से कम 170-180 रन बनाने के बारे में सोचते हो। हमने इस तरह का कोई लक्ष्य नहीं बनाया था क्योंकि स्कोर इससे अधिक भी बन सकता था।’’

पडिक्कल ने कहा, ‘‘हम गेंद को पूर्व निर्धारित योजना से नहीं खेलना चाहते थे और अधिक से अधिक रन बनाना चाहते थे, दुर्भाग्य से आज पारी के अंत में चीजें हमारे पक्ष में नहीं रही लेकिन उम्मीद करते हैं कि अगले मैच में हम ऐसा कर पाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टBengaluru: हनीमून से लौटी पत्नी ने की आत्महत्या, पति पर लगा दहेज उत्पीड़न का आरोप; परेशान शख्स ने होटल में लगाई फांसी

कारोबारसिगरेट पीना अब होगा महंगा, जल्द बढ़ जाएंगे दाम; सोशल मीडिया पर यूजर्स ले रहे चुटकी

भारतBihar Train Derailment: जमुई में ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के कई डब्बे पटरी से उतरे; परिचालन बाधित

भारतNew Cab Rules: अब कैब बुक करते समय अपनी मर्जी से ड्राइवर चुन सकेंगे आप, अपनी इच्छा से टिप देने का नियम; जानें क्या-क्या बदला

भारतDelhi: बढ़ते प्रदूषण का असर, दिल्ली में अब 2 चीजें परमानेंट बैन; जानें दिल्लीवासियों पर क्या होगा असर?

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!