ओलंपिक पदक विजेता हॉकी स्टार रविवार को राष्ट्रीय शिविर से जुड़ेंगे

By भाषा | Updated: November 13, 2021 13:54 IST2021-11-13T13:54:19+5:302021-11-13T13:54:19+5:30

Olympic medalist hockey star to join national camp on Sunday | ओलंपिक पदक विजेता हॉकी स्टार रविवार को राष्ट्रीय शिविर से जुड़ेंगे

ओलंपिक पदक विजेता हॉकी स्टार रविवार को राष्ट्रीय शिविर से जुड़ेंगे

नयी दिल्ली, 13 नवंबर ऐतिहासिक ओलंपिक कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरूष हॉकी टीम के सदस्य ढाका में अगले महीने होने वाली हीरो एशियाई चैम्पियंस ट्राफी से पहले रविवार को भुवनेश्वर में चल रहे राष्ट्रीय शिविर से जुड़ेंगे जिसमें कप्तान मनप्रीत सिंह और अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश शामिल हैं।

राष्ट्रीय शिविर 10 नवंबर से शुरू हो चुका है जिसमें ओलंपिक कांस्य पदक विजेता टीम के सदस्य शामिल नहीं हुए थे।

मनप्रीत और श्रीजेश को यहां शनिवार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा जिसके बाद वे शिविर के लिये रवाना होंगे।

रविवार को शिविर से जुड़ने वाले अन्य खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, सुरेंदर कुमार, नीलकांत शर्मा, सुमित, हार्दिक सिंह, सिमरनजीत सिंह, गुरजांत सिंह, मंदीप सिंह, शमशेर सिंह, ललित कुमार उपाध्याय और वरूण कुमार हैं जिन्हें तोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिये अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

विवेक सागर प्रसाद भी अर्जुन पुरस्कार समारोह के लिये नयी दिल्ली में हैं वह 24 नवंबर से पांच दिसंबर तक भुवनेश्वर में होने वाले एफआईएच पुरूष जूनियर विश्व कप में भारतीय जूनियर टीम के साथ अभियान के बाद सीनियर शिविर से जुड़ जायेंगे।

तीस सदस्यीय कोर संभावित ग्रुप नौ दिसंबर तक भुवनेश्वर में शिविर में हिस्सा लेगा।

कोर ग्रुप में आकाशदीप सिंह, गुरिंदर सिंह, जर्मनप्रीत सिंह, कृष्ण बी पाठक, सूरज करकेरा, जसकरण सिंह, नीलम संजीप जेस, राज कुमार पाल, गुरसाहिबजीत सिंह, दिप्सन टिर्की, शिलानंद लकड़ा, मंदीप मोर, आशीष कुमार टोप्नो और सुमन बेक शामिल हैं।

मुख्य कोच ग्राहम रीड ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भुवनेश्वर में सीनियर पुरूष टीम का ट्रेनिंग करना अच्छा होगा क्योंकि यहां का मौसम ढाका जैसा ही है। टीम के लिये इन परिस्थितियों में ट्रेनिंग करना और इनके अनुरूप ढलना अच्छा होगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सीनियर और जूनियर कोर संभावित ग्रुप के बीच कुछ मैच भी खेलेंगे जिससे जूनियर विश्व कप के लिये हमारी तैयारियों में निश्चित रूप से मदद मिलेगी। ’’

रीड ने कहा, ‘‘अगला साल सीनियर टीम के लिये काफी व्यस्त रहेगा जिसमें उन्हें लगातार बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने हैं और एशियाई चैम्पियंस ट्राफी का बचाव करने वर्ष की शुरूआत करना अच्छा होगा। ’’

एशियाई चैम्पिंयस ट्राफी 14 से 22 दिसंबर तक आयोजित होगी जिसमें गत चैम्पियन भारत, पाकिस्तान, कोरिया, जापान, मलेशिया और मेजबान बांग्लादेश की टीमें शीर्ष स्थान के लिये आमने सामने होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Olympic medalist hockey star to join national camp on Sunday

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे