बचपन में सहपाठी को प्रताड़ित करने वाले ओलंपिक कंपोजर को देना पड़ा इस्तीफा
By भाषा | Updated: July 19, 2021 18:19 IST2021-07-19T18:19:22+5:302021-07-19T18:19:22+5:30

बचपन में सहपाठी को प्रताड़ित करने वाले ओलंपिक कंपोजर को देना पड़ा इस्तीफा
तोक्यो , 19 जुलाई (एपी) बचपन में अपने एक सहपाठी को प्रताड़ित करने वाले कंपोजर केइगो ओयामाडा को पद से इस्तीफा देना पड़ा जो तोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के संगीत पर काम कर रहे थे ।
उन्होंने अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर लिखा ,‘‘ मैं सभी सलाह और राय को स्वीकार करता हूं जो मुझे मिल रही हैं । मैं भविष्य के लिये उन्हें ध्यान में रखूंगा ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं तहेदिल से माफी मांगता हूं ।’’
अपने एक दिव्यांग सहपाठी को मौखिक रूप से प्रताड़ित करने की खबरें आनलाइन आने पर ओयामाडा की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही थी और उनके इस्तीफे की भी मांग हो रही थी ।
तोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने रविवार को कहा था कि वह पद पर बने रहेंगे क्योकि उन्हें अपने किये पर पछतावा है । लेकिन आलोचकों का कहना था कि उन्होंने माफी मांगने में इतनी देर क्यो की ।
अभी यह तय नहीं है कि शुक्रवार को उद्घाटन समारोह में क्या कोई बदलाव होगा । कोरोना महामारी के कारण समारोह दर्शकों के बिना होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।