एटीके मोहन बागान के खिलाफ ‘करो या मरो’ मुकाबले में भिड़ेगा ओड़िशा एफसी

By भाषा | Updated: February 5, 2021 18:01 IST2021-02-05T18:01:15+5:302021-02-05T18:01:15+5:30

Odisha FC to clash in 'do or die' match against ATK Mohun Bagan | एटीके मोहन बागान के खिलाफ ‘करो या मरो’ मुकाबले में भिड़ेगा ओड़िशा एफसी

एटीके मोहन बागान के खिलाफ ‘करो या मरो’ मुकाबले में भिड़ेगा ओड़िशा एफसी

बेम्बोलिम, पांच फरवरी निचले स्थान पर काबिज ओड़िशा एफसी के लिए अब इंडियन सुपर लीग में आगे के सभी मैच फाइनल की तरह हो गए हैं और शनिवार को यहां एटीके मोहन बागान के खिलाफ मुकाबला उसके लिये ‘करो या मरो’ जैसा होगा।

ओड़िशा 11वें नंबर पर काबिज है। अब तक केवल आठ ही अंक हासिल करने वाली ओडिशा पूरे सत्र संघर्ष करती आ रही है। टीम ने अब तक 21 गोल खाएं है, जो लीग में दूसरा सबसे खराब रिकॉर्ड है। साथ ही उसने केवल 11 ही गोल किए हैं।

पिछले पांच मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं करने वाली ओडिशा अच्छी तरह से जानती है कि अगर उसे प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखना है, तो एटीके मोहन बागान के खिलाफ उसे जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा।

ओडिशा अपने मुख्य कोच से अलग हो चुकी है और गेराल्ड पियटन टीम के अंतरिम कोच बनाए गए हैं। ओडिशा के कप्तान स्टीवन टेलर इस मैच में भी निलंबित रहेंगे।

पियटन ने कहा, ‘‘ पिछले छह मैचों में हमने सकारात्मक रवैया दिखाया है। जितना संभव हो हम अधिक से अधिक मैचों में जीत हासिल करना चाहते हैं। ’’

दूसरी तरफ, दूसरे स्थान पर काबिज एटीके मोहन बागान अंकों के मामले में शीर्ष पर चल रही मुंबई सिटी के करीब पहुंचना चाहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha FC to clash in 'do or die' match against ATK Mohun Bagan

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे