नार्वे के कार्सटन वारहोम ने 400 मीटर बाधा दौड़ में विश्व रिकार्ड बनाया

By भाषा | Updated: July 2, 2021 11:34 IST2021-07-02T11:34:44+5:302021-07-02T11:34:44+5:30

Norway's Carsten Warholm sets world record in 400m hurdles | नार्वे के कार्सटन वारहोम ने 400 मीटर बाधा दौड़ में विश्व रिकार्ड बनाया

नार्वे के कार्सटन वारहोम ने 400 मीटर बाधा दौड़ में विश्व रिकार्ड बनाया

ओस्लो, दो जुलाई (एपी) नार्वे के दो बार के विश्व चैंपियन कार्सटन वारहोम ने डायमंड लीग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में 29 साल पुराना विश्व रिकार्ड तोड़ा।

इस 25 वर्षीय धावक 46.70 सेकेंड का समय निकालकर अमेरिका के केविन यंग के बार्सिलोना ओलंपिक 1992 के फाइनल में बनाये गये 46.78 सेकेंड के रिकार्ड को तोड़ा।

वारहोम ने विश्व एथलेटिक्स को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह शानदार क्षण है। हर कोई इस विश्व रिकार्ड की बात कर रहा था जो इतने वर्षों से बना हुआ था। यह असल में मेरे पैदा होने से पहले बन चुका था। ’’

वारहोम का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 46.87 सेकेंड था जो उन्होंने पिछले साल अगस्त में स्टॉकहोम में बनाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Norway's Carsten Warholm sets world record in 400m hurdles

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे