ओडिशा को 3-1 से हराकर तीसरे स्थान पर पहुंची नॉर्थईस्ट
By भाषा | Updated: February 14, 2021 20:05 IST2021-02-14T20:05:26+5:302021-02-14T20:05:26+5:30

ओडिशा को 3-1 से हराकर तीसरे स्थान पर पहुंची नॉर्थईस्ट
वास्को, 14 फरवरी पहले हाफ में किए गए तीन गोलों की बदौलत नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी रविवार को यहां के इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सत्र के मुकाबले में ओडिशा एफसी को 3-1 से हराकर तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी।
नॉर्थईस्ट युनाइटेड के लिए लुइस मचाडो (नौवें और 24वें मिनट) और देशोर्न ब्राउन सीनियर (19वें मिनट) ने गोल किये। ओडिशा के लिए ब्रैडन इनमैन (45वें मिनट) ने एकमात्र गोल किया।
सत्र छठी जीत के बाद नॉर्थईस्ट युनाइटेड के 17 मैचों 26 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में पांचवें से तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। टीम पिछले सात मैचों से अजेय है। दूसरी तरफ, ओडिशा को 17 मैचों में 10वीं बार हार झेलनी पड़ी है और टीम नौ अंकों के साथ सबसे नीचे 11वें नंबर पर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।