निशिता मदान एलपीजीए क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के शीर्ष 20 में
By भाषा | Updated: August 22, 2021 13:20 IST2021-08-22T13:20:15+5:302021-08-22T13:20:15+5:30

निशिता मदान एलपीजीए क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के शीर्ष 20 में
भारतीय गोल्फर निशिता मदान ने इवन पार 72 का कार्ड खेलकर एलपीजीए क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के पहले चरण में शीर्ष 20 में जगह बनाये रखी।एरिजोना में चार बार कैक्टस टूर जीतने वाली 23 वर्षीय निशिता ने पहले 10 होल के बाद तीन अंडर पर थी। तब वह शीर्ष 10 में शामिल थी लेकिन इसके बाद उन्होंने 11वें, 12वें और 18वें होल में बोगी की। भारत की तीन अन्य गोल्फरों निकिता अर्जुन (77-74-69), सानिया शर्मा (78-73-73) और शर्मिला निकोलेट (76-77-73) का प्रदर्शन हालांकि अच्छा नहीं रहा और वे 54 होल के बाद कट से चूक गयी।इस टूर्नामेंट में शीर्ष 95 में जगह बनाने वाले खिलाड़ी दूसरे चरण में प्रवेश करेंगे जो 21 से 24 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।