अच्छी जीत लेकिन आत्ममुग्धता से बचना होगा : अफगान तेज गेंदबाज नवीन उल हक

By भाषा | Updated: October 26, 2021 12:03 IST2021-10-26T12:03:17+5:302021-10-26T12:03:17+5:30

Nice win but complacency has to be avoided: Afghan pacer Naveen-ul-Haq | अच्छी जीत लेकिन आत्ममुग्धता से बचना होगा : अफगान तेज गेंदबाज नवीन उल हक

अच्छी जीत लेकिन आत्ममुग्धता से बचना होगा : अफगान तेज गेंदबाज नवीन उल हक

शारजाह, 26 अक्टूबर अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने कहा कि स्कॉटलैंड पर 130 रन की बड़ी जीत से उनकी टीम संतुष्ट नहीं होगी क्योंकि टी20 विश्व कप में उसे आगे भारत और न्यूजीलैंड जैसी टीमों की कड़ी चुनौती का सामना करना है।

मुजीब उर रहमान (20 रन देकर पांच) और राशिद खान (नौ रन देकर चार) की घातक गेंदबाजी से अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 60 रन पर आउट करने 130 रन से बड़ी जीत दर्ज की। हक को भी एक विकेट मिला। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते चार विकेट पर 190 रन बनाये थे।

हक ने टीम की जीत के बाद कहा, ‘‘हमें टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत के लिये इस तरह की जीत की जरूरत थी, लेकिन हम इस जीत से संतुष्ट नहीं होंगे। हमें अब आगे के मैचों के बारे में सोचना होगा। हम इस जीत का आनंद लेंगे, यह एक शानदार मैच था, लेकिन टूर्नामेंट में अभी हमें चार मैच और खेलने हैं। ’’

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट की अच्छी तैयारी की थी और यह उनके प्रयास में भी दिखा।

हक ने कहा, ‘‘हमारे खिलाड़ी इसके लिए तैयार थे। हम अच्छी तरह से तैयार थे। हमारे कई खिलाड़ी विभिन्न लीग में खेल रहे थे, इसलिए सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट और इस मैच के लिए तैयार थे।"

अफगानिस्तान का अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nice win but complacency has to be avoided: Afghan pacer Naveen-ul-Haq

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे