नीस दूसरे स्थान पर, रद्द मैच में पाएट पर लगी बोतल

By भाषा | Updated: November 22, 2021 12:47 IST2021-11-22T12:47:36+5:302021-11-22T12:47:36+5:30

Nice second, pete bottle in canceled match | नीस दूसरे स्थान पर, रद्द मैच में पाएट पर लगी बोतल

नीस दूसरे स्थान पर, रद्द मैच में पाएट पर लगी बोतल

पेरिस, 22 नवंबर (एपी) अमिनी गोइरी के दो गोल की मदद से नीस ने क्लेरमोंट को 2-1 से हराकर फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया लेकिन वह शीर्ष पर काबिज पेरिस सेंट जर्मेन से अभी 11 अंक पीछे है।

लीग में हालांकि दर्शकों का व्यवधान फिर से सुर्खियों में रहा। लियोन और मार्सेली के बीच मैच इस कारण से रद्द करना पड़ा।

खेल के पांचवें मिनट में जब स्कोर 0-0 से बराबर था तब मार्सेली के मिडफील्डर दिमित्री पाएट कार्नर किक लेने के लिये गये लेकिन दर्शकों ने उन पर बोतलें फेंकी। एक बोतल उनके सिर पर लगी जिससे वह नीचे गिर गये और उन्हें उपचार लेना पड़ा।

रेफरी ने खेल रोककर खिलाड़ियों को मैदान छोड़ने के लिये कहा। लगभग 75 मिनट बाद घोषणा की गयी कि खेल फिर से शुरू होगा लेकिन मार्सेली के खिलाड़ी मैदान पर नहीं लौटे जिसके बाद मैच रद्द घोषित कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nice second, pete bottle in canceled match

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे