लाइव न्यूज़ :

T20 World Cup: न्यूजीलैंड की नामीबिया पर 52 रन से जीत, प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचा

By भाषा | Updated: November 5, 2021 20:25 IST

न्यूजीलैंड को अपना आखिरी लीग मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। न्यूजीलैंड की टीम अपने अंतिम ग्रुप मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो वह नेट रन रेट की गणना में जाये बिना ही सेमीफाइनल में पहुंच जायेगी।

Open in App

शारजाह: न्यूजीलैंड ने ग्लेन फिलिप्स और जिम्मी नीशाम के बीच पांचवें विकेट के लिये नाबाद 76 रन की साझेदारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से शुक्रवार को यहां टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में नामीबिया को 52 रन से हराकर तीसरी जीत दर्ज की।

फिलिप्स (21 गेंद में नाबाद 39) और नीशाम (23 गेंद में नाबाद 35) ने नामीबियाई आक्रमण के खिलाफ तेजी से रन बटोरे जिससे न्यूजीलैंड चार विकेट पर 163 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

नामीबिया की टीम धीमी शुरूआत के बाद लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने से 20 ओवर में सात विकेट पर 111 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड इस तीसरी जीत की बदौलत ग्रुप दो की तालिका में छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है और इस जीत से उसका नेट रन रेट 1.277 है जबकि तीसरे स्थान पर काबिज अफगानिस्तान का नेट रन रेट 1.481 है।

अगर न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो वह नेट रन रेट की गणना में जाये बिना ही सेमीफाइनल में पहुंच जायेगी। लेकिन अगर टीम अफगानिस्तान से हार गयी तो वह टूर्नामेंट से बाहर जायेगी। इसलिये अगला मैच न्यूजीलैंड के लिये क्वार्टरफाइनल की तरह होगा।

टिम साउदी ने झटके 4 विकेट

न्यूजीलैंड के लिये अनुभवी टिम साउदी ने फिर शानदार प्रदर्शन जारी रहते हुए चार ओवर में 15 रन देकर और ट्रेंट बोल्ट ने 20 रन देकर दो दो विकेट झटके। नीशाम ने एक ओवर में छह रन देकर एक विकेट झटका। उन्हें बल्ले और गेंद से अच्छे प्रदर्शन के लिये ‘मैन आफ द मैच’ चुना गया।

न्यूजीलैंड की टीम एक समय चार विकेट पर 87 रन पर जूझ रही थी लेकिन फिलिप्स (21 गेंद में नाबाद 39 रन और नीशाम (23 गेंद में नाबाद 35 रन) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से उसने वापसी की।

इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये महज 36 गेंद में नाबाद 76 रन जोड़े। फिलिप्स ने अपनी पारी के दौरान एक चौका और तीन छक्के जमाये जबकि नीशाम ने एक चौका और दो छक्के जड़े। फिलिप्स और नीशाम की बदौलत न्यूजीलैंड ने अंतिम तीन ओवर में 53 रन जोड़े।

नामीबिया के लिये सलामी बल्लेबाज स्टेफान बार्ड (21) और माइकल वान लिंजेन (25) ने पहले विकेट के लिये 47 रन जोड़ लिये थे। पर नीशाम ने लिंजेन को बोल्ड कर टीम को पहला झटका दिया। फिर स्कोर में चार रन ही जुड़े थे कि मिशेल सैंटनर (चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट) ने बार्ड को बोल्ड कर दिया।

टीम ने फिर चार रन जुड़ने के बाद कप्तान गेरहार्ड इरास्मस के रूप में तीसरा विकेट खो दिया।

टीम को डेविड विसे से उम्मीद थी, पर साउदी ने कम उछाल लेती गेंद पर पगबाधा की अपील की और अंपायर ने ऊंगली उठा दी। उन्होंने 17 गेंद में एक चौके और एक छक्के से 16 रन बनाये।

साउदी ने अपने कोटे के अंतिम ओवर में जेन ग्रीन (23) को दूसरा शिकार बनाया। टीम ने बोल्ट के ओवर में लगातार दो विकेट गंवा दिये।

धीमी शुरुआत के बाद न्यूजीलैंड ने पकड़ी लय

इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (18) पांचवें ओवर में आउट हो गये, उन्होंने डेविड विसे (40 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर रूबेन ट्रंपलमैन को मिड आफ पर आसान कैच थमा दिया।

गुप्टिल ने इससे पहले स्पिनर बर्नार्ड स्कोल्ट्ज (15 रन देकर एक विकेट) पर लांग आन में छक्का जड़ा था। चौथे ओवर में डेरिल मिशेल (19) ने अपनी पहली बाउंड्री लगायी जिससे न्यूजीलैंड ने चार ओवर में 30 रन बना लिये थे।

लेकिन नामीबिया ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को ड्रेसिंग रूम भेजकर रन गति पर लगाम लगायी। विसे ने गुप्टिल को आउट कर 30 रन की भागीदारी तोड़ी और फिर स्कोल्ट्ज ने मिशेल को आउट कर दिया जो सातवें ओवर में माइकल वान लिंजेन को डीप में कैच दे बैठे जिससे स्कोर दो विकेट पर 43 रन हो गया।

कप्तान केन विलियमसन (28) और डेवोन कोनवे (17) ने 38 रन की भागीदारी कर पारी को आगे बढ़ाने का प्रयास किया। विलियमसन ने 11वें ओवर में लेग स्पिनर जान निकोल लोफ्टी ईटन पर लगातार गेंद में छक्का और चौका जड़कर हाथ खोले।

लेकिन प्रतिद्वंद्वी टीम के कप्तान और लेग स्पिनर गेरहार्ड इरास्मस (22 रन देकर एक विकेट) ने उन्हें 13वें ओवर में बोल्ड कर दिया। स्कोर तीन विकेट पर 81 रन था जो कोनवे के रन आउट होने के बाद चार विकेट पर 87 रन हो गया।धीमी शुरूआत के बाद फिलिप्स और नीशाम ने 18वें ओवर में विसे के ओवर में 21 रन जोड़े।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटT20 World Cup 2026: पाकिस्तान दौरा बीच में छोड़ श्रीलंका लौटे?, चरित असलंका को कप्तानी से हटाया और इस खिलाड़ी पर खेला दांव

क्रिकेटटी20 विश्व कप के लिए भारत की संभावित टीम?, खराब फॉर्म को देखते हुए क्या सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी?, गिल या जायसवाल कौन मारेगा बाजी?

क्रिकेटNew Zealand vs West Indies, 3rd Test: न्यूजीलैंड ने 8 विकेट 575 रन बनाकर पारी घोषित किया, वेस्टइंडीज ने किया पलटवार, 110 पर 0 विकेट, 465 रन पीछे

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali Trophy Final: टी20 विश्व कप में खेलेंगे इशान किशन?, 10 मैच, 10 पारी, 517 रन, 51 चौके और 33 छक्के, जानें प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज कौन?

क्रिकेटBBL 2025: आईपीएल ऑक्शन से पहले धमाका, 59 गेंद, 102 रन, 9 चौके और 6 छक्के, कल टिम सीफर्ट पर करोड़ों की बारिश?

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!