नीरज ने 80.96 मीटर के औसत प्रदर्शन के साथ कार्लस्टेड ग्रां प्री में जीत दर्ज की
By भाषा | Updated: June 22, 2021 22:34 IST2021-06-22T22:34:12+5:302021-06-22T22:34:12+5:30

नीरज ने 80.96 मीटर के औसत प्रदर्शन के साथ कार्लस्टेड ग्रां प्री में जीत दर्ज की
नयी दिल्ली, 22 जून ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा 80.96 मीटर के औसत प्रदर्शन के साथ मंगलवार को स्वीडन में कार्लस्टेड ग्रां प्री में शीर्ष पायदान पर रहे।
चोपड़ा ने पहले प्रयास में 79.07 मीटर दूर भाला फेंका इसके बाद उन्होंने 80.96 मीटर की दूरी तय की। इसके बाद उन्हाोंने बाकी तीनों प्रयास में फाउल किया।
उन्होंने इससे पहले 10 जून को लगभग एक साल के बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में वापसी करते हुए पुर्तगाल के लिस्बन में 83.18 मीटर की दूरी के साथ स्वर्ण जीता था।
उनका राष्ट्रीय रिकार्ड 88.07 मीटर का है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।