एशियन गेम्स से पहले नीरज चोपड़ा का एक और कमाल, फिनलैंड में जीता गोल्ड

By भाषा | Published: July 30, 2018 10:39 AM2018-07-30T10:39:48+5:302018-07-30T10:40:04+5:30

नीरज इस सत्र में एशियाई सूची में शीर्ष पर चल रहे हैं। वह चेंग और कतर के अहमद बादेर मागोर (सत्र का सर्वश्रेष्ठ 83.71 मीटर) से आगे हैं।

neeraj chopra wins gold medal in javelin throw at finland savo games | एशियन गेम्स से पहले नीरज चोपड़ा का एक और कमाल, फिनलैंड में जीता गोल्ड

नीरज चोपड़ा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 29 जुलाई: स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने  फिनलैंड में सावो खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए चीनी ताइपे के चाओ सुन चेंग को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।  राष्ट्रमंडल खेलों के मौजूदा स्वर्ण पदकधारी नीरज ने रविवार को फिनलैंड के लापिनलाहटी में 85.69 मीटर के थ्रो से पहला स्थान हासिल किया। वह एशियाई खेलों के लिये यहां तैयारी में जुटे हैं। चेंग 82.52 मीटर का थ्रो फेंका, वह दूसरे स्थान पर रहे। 

तेईस वर्षीय चेंग एकमात्र एशियाई हैं जिन्होंने 90 मीटर से दूर तक भाला फेंका है। उन्होंने पिछले साल ताइपे में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी खेलों में 91.36 मीटर दूर भाला फेंककर चीन के झाओ किंगांग का 89.15 मीटर का पिछला एशियाई रिकार्ड तोड़ा था जो उन्होंने इंचियोन 2014 एशियाई खेलों में बनाया था। 

इस सत्र में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इस महीने के शुरू में स्वीडन में 84.60 मीटर का था। नीरज का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ और राष्ट्रीय रिकार्ड 87.43 मीटर का है जो उन्होंने मई में दोहार में डायमंड लीग प्रतियोगिता के पहले चरण के दौरान हासिल किया थ।  नीरज इस सत्र में एशियाई सूची में शीर्ष पर चल रहे हैं। वह चेंग और कतर के अहमद बादेर मागोर (सत्र का सर्वश्रेष्ठ 83.71 मीटर) से आगे हैं। 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: neeraj chopra wins gold medal in javelin throw at finland savo games

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे