‘फिट इंडिया प्लॉग रन’ के साथ राष्ट्रव्यापी स्वच्छ भारत अभियान का समापन
By भाषा | Updated: October 31, 2021 15:05 IST2021-10-31T15:05:19+5:302021-10-31T15:05:19+5:30

‘फिट इंडिया प्लॉग रन’ के साथ राष्ट्रव्यापी स्वच्छ भारत अभियान का समापन
नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर फिट इंडिया अभियान के तहत जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को यहां आयोजित वार्षिक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम ‘फिट इंडिया प्लॉग रन’ में 500 से अधिक खिलाड़ियों और कोचों ने भाग लिया।
इसके साथ ही ‘स्वच्छ भारत’ के इस साल के अभियान का समापन भी हुआ, जो एक अक्टूबर से शुरू हुआ था।
‘प्लॉगिंग’ या ‘प्लॉग रन’ एक अनूठी गतिविधि है जो फिटनेस और स्वच्छता को जोड़ती है । इसमें प्रतिभागी स्वच्छता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए दौड़ने (जॉगिंग) के दौरान कूड़े को भी इकट्ठा करते हैं।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता की शपथ भी ली। इसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के रूप में मनाया जाता है।
भारत को कूड़ा-मुक्त बनाने के अपने निरंतर अभियान के लिए जाने जाने वाले रिपुदमन बेवली ने इस मौके पर ‘फिट इंडिया प्लॉग रन’ का नेतृत्व किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।