आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में बेरांकिस से भिड़ेंगे नागल

By भाषा | Updated: February 5, 2021 16:44 IST2021-02-05T16:44:35+5:302021-02-05T16:44:35+5:30

Nagal will face Berankis in the first round of Australian Open | आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में बेरांकिस से भिड़ेंगे नागल

आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में बेरांकिस से भिड़ेंगे नागल

मेलबर्न, पांच फरवरी सुमित नागल को यहां आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर के मुकाबले में शीर्ष 10 के किसी खलाड़ी से भिड़ने की उम्मीद थी लेकिन भारतीय टेनिस खिलाड़ी को शुक्रवार को ड्रा के अनुसार लिथुआनिया के रिकार्डस बेरांकिस के खिलाफ खेलना है।

दुनिया के 72वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ यह नागल की दूसरे हफ्ते में दूसरी भिड़ंत होगी। वह इस हफ्ते के शुरू में आस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारियों के लिये आयोजित टूर्नामेंट में इस लिथुआनियाई खिलाड़ी से हार गये थे।

अगर नागल पहले दौर की बाधा पार कर लेते हैं तो वाइल्ड कार्डधारी भारतीय का सामना 19वें वरीय रूसी कारेन खाचानोव या स्थानीय वाइल्ड कार्डधारी एलेक्सांद्र वुकिच से होगा।

दुनिया के 139वें नंबर के खिलाड़ी नागल तीसरी बार ग्रैंडस्लैम पुरूष एकल में हिस्सा लेंगे। वह दो बार अमेरिकी ओपन (2019, 2020) में खेल चुके हैं।

हालांकि अंकिता रैना महिला एकल के कट में जगह नहीं बना सकी। पुरूष युगल में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण अपने जोड़ीदारों के साथ खेलेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nagal will face Berankis in the first round of Australian Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे