नागल भी फ्रेंच ओपन के मुख्य ड्रा में जगह बनाने में नाकाम

By भाषा | Updated: May 27, 2021 10:35 IST2021-05-27T10:35:20+5:302021-05-27T10:35:20+5:30

Nagal also failed to make it to the main draw of the French Open | नागल भी फ्रेंच ओपन के मुख्य ड्रा में जगह बनाने में नाकाम

नागल भी फ्रेंच ओपन के मुख्य ड्रा में जगह बनाने में नाकाम

पेरिस, 27 मई भारत के शीर्ष खिलाड़ी सुमित नागल भी फ्रेंच ओपन क्वालीफायर्स के दूसरे दौर में सीधे सेटों में हार के कारण इस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में जगह नहीं बना पाये।

हरियाणा के ​इस युवा खिलाड़ी को क्ले कोर्ट के इस प्रमुख टूर्नामेंट के क्वालीफाईंग मुकाबले में कल रात चिली के अलेजांद्रो ताबिलो से 3—6, 3—6 से हार का सामना करना पड़ा।

यह मुकाबला डेढ़ घंटे तक चला जिसमें नागल ने विश्व रैंकिंग में अपने से 23 पायदान नीचे 146वें स्थान पर काबिज ताबिलो की दो बार सर्विस तोड़ी लेकिन इस बीच उन्होंने पांच बार अपनी सर्विस भी गंवायी।

इस 23 वर्षीय खिलाड़ी की हार के साथ ही भारत का क्वालीफायर्स में अभियान भी समाप्त हो गया।

रामकुमार रामनाथन, प्रजनेश गुणेश्वरन और अंकिता रैना पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे।

रोहन बोपन्ना और दिविज शरण अब फ्रेंच ओपन में पुरुष युगल के मुख्य ड्रा में भारत का प्रति​निधित्व करेंगे। इन दोनों के लिये यहां अच्छा प्रदर्शन करके रैंकिंग अंक हासिल करना महत्वपूर्ण है क्योंकि 10 जून तक की आधिकारिक रैंकिंग से यह तय होगा कि कौन सा खिलाड़ी तोक्यो ओलंपिक में भाग लेगा।

सानिया मिर्जा ने टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने का फैसला किया है क्योंकि वह विंबलडन चैंपियनशिप में प्रवेश के लिये अपनी 'विशेष रैंकिंग' का उपयोग करना चाहती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nagal also failed to make it to the main draw of the French Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे