नडाल, ओसाका ने विम्बलडन से नाम वापिस लिया, ओलंपिक खेलेगी ओसाका

By भाषा | Published: June 18, 2021 11:16 AM2021-06-18T11:16:59+5:302021-06-18T11:16:59+5:30

Nadal, Osaka withdraw from Wimbledon, Osaka to play Olympics | नडाल, ओसाका ने विम्बलडन से नाम वापिस लिया, ओलंपिक खेलेगी ओसाका

नडाल, ओसाका ने विम्बलडन से नाम वापिस लिया, ओलंपिक खेलेगी ओसाका

वाशिंगटन, 18 जून (एपी) रफेल नडाल और नाओमी ओसाका ने विम्बलडन से नाम वापिस ले लिया है और कोरोना महामारी के कारण पिछले साल रद्द हुए इस सबसे पुराने टेनिस ग्रैंडस्लैम की चमक इससे कुछ फीकी हो गई है ।

दो बार के चैम्पियन नडाल ने सोशल मीडिया पर सिलसिलेवार पोस्ट करके गुरूवार को यह जानकारी दी कि वह विम्बलडन और तोक्यो ओलंपिक नहीं खेलेंगे ताकि अपने शरीर को जरूरी आराम दे सकें ।

पैतीस बरस के नडाल ने कहा ,‘‘ मेरा लक्ष्य अपने कैरियर को विस्तार देना है और वह करना है जिससे मुझे खुशी मिले ।’’

ओसाका के एजेंट स्टुअर्ट डुगुइड ने कहा कि चार बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन ओसाका विम्बलडन नहीं खेलेंगी और तोक्यो ओलंपिक में भाग लेंगी ।

उन्होंने लिखा ,‘‘ वह परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता रही है । वह ओलंपिक की तैयारी कर रही है और अपने देश में खेलने को लेकर रोमांचित है ।’’

ओसाका का जन्म जापान में हुआ था और उनके पिता हैती से जबकि मां जापानी है । जब वह तीन वर्ष की थी, तभी परिवार अमेरिका आ अ बसा था । दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी ओसाका ने इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन जीता लेकिन विवादों के बीच फ्रेंच ओपन से नाम वापिस ले लिया । उन्हें मीडिया से अनिवार्य बातचीत के नियम पर ऐतराज था और पहले दौर की जीत के बाद उन्होंने मीडिया से बात नहीं की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nadal, Osaka withdraw from Wimbledon, Osaka to play Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे