मुंबई की बंगाल पर रोमांचक जीत
By भाषा | Updated: November 6, 2021 19:01 IST2021-11-06T19:01:10+5:302021-11-06T19:01:10+5:30

मुंबई की बंगाल पर रोमांचक जीत
गुवाहाटी, छह नवंबर मुंबई ने तेज गेंदबाज मोहित अवस्थी (25 रन देकर तीन) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से अपने छोटे स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में शनिवार को यहां बंगाल को 10 रन से हराया।
बंगाल को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे लेकिन अवस्थी ने दो विकेट लेकर अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम को दूसरी जीत दिलायी।
मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 131 रन बनाये। इसके जवाब में बंगाल आठ विकेट पर 121 रन ही बना पाया। अवस्थी के अलावा तुषार देशपांडे और सिद्धेष लाड ने दो-दो विकेट लिये।
ग्रुप बी के एक अन्य मैच में कर्नाटक ने सेना को 33 रन से हराया। कर्नाटक ने मनीष पांडे के 51 रन की मदद से छह विकेट पर 142 रन बनाये। सेना की टीम इसके जवाब में आठ विकेट पर 109 रन ही बना पायी। वी विजयकुमार ने 25 रन देकर तीन विकेट लिये।
इस बीच क्रुणाल पंड्या (15 रन देकर चार विकेट) और लुकमान मेरिवाला (29 रन देकर तीन) की शानदार गेंदबाजी से बड़ौदा ने छत्तीसगढ़ को छह विकेट से हराया। छत्तीसगढ़ की टीम 19 ओवर में 94 रन पर आउट हो गयी। बड़ौदा ने 17.1 ओवर में चार विकेट पर 98 रन बनाकर जीत दर्ज की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।