मुंबई सिटी एफसी ने अनुभवी मिडफील्डर ब्रेडेन इनमान से करार किया
By भाषा | Updated: September 7, 2021 16:41 IST2021-09-07T16:41:53+5:302021-09-07T16:41:53+5:30

मुंबई सिटी एफसी ने अनुभवी मिडफील्डर ब्रेडेन इनमान से करार किया
मुंबई, सात सितंबर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की गत चैंपियन मुंबई सिटी एफसी ने मंगलवार को आगामी सत्र के लिए आस्ट्रेलिया के अनुभवी मिडफील्डर ब्रेडेन इनमान के साथ अनुबंध की घोषणा की।
आस्ट्रेलिया के इस फुटबॉलर का फ्रेंचाइजी के साथ एक सत्र का अनुबंध मई 2022 तक होगा।
इंग्लैंड के क्लब न्यूकासल यूनाईटेड की युवा अकादमी में फुटबॉल के गुर सीखने वाले इनमान 10 साल से अधिक समय तक इंग्लैंड में क्रेव एलेक्सांद्रा, पीटरबोरो यूनाईटेड और रोचडेल एफसी जैसे क्लबों की ओर से खेले।
एडीलेड में जन्मा यह फुटबॉलर 2019 में आस्ट्रेलिया लौटा और ए लीग में ब्रिसबेन रोर की ओर से खेला। यह 29 साल का मिडफील्डर 2020-21 सत्र से पहले आईएसएल टीम एटीके मोहन बागान से जुड़ा और जनवरी में ट्रांस्फर विंडो के दौरान उन्हें ओडिशा एफसी को उधार पर दे दिया गया।
इनमान ने 2020-21 सत्र में 13 मुकाबले खेले और इस दौरान एक गोल करने के अलावा दो गोल में मदद की। आईएसएल सत्र के बाद वह संक्षिप्त करार पर ए लीग क्लब वेस्टर्न यूनाईटेड से जुड़े और टीम की ओर से पांच मैच खेले।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।