इस्लामाबाद को हराकर मुल्तान पहली बार पीएसएल फाइनल में

By भाषा | Updated: June 22, 2021 12:51 IST2021-06-22T12:51:35+5:302021-06-22T12:51:35+5:30

Multan in PSL final for the first time by defeating Islamabad | इस्लामाबाद को हराकर मुल्तान पहली बार पीएसएल फाइनल में

इस्लामाबाद को हराकर मुल्तान पहली बार पीएसएल फाइनल में

अबुधाबी, 22 जून (एपी) दो बार के चैम्पियन इस्लामाबाद युनाइटेड को प्लेआफ में 31 रन से हराकर मुल्तान सुल्तांस ने पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

इस्लामाबाद को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा जब उसका सामना मंगलवार को पेशावर जाल्मी से होगा । पेशावर ने कराची किंग्स को एलिमिनेटर में एक गेंद बाकी रहते पांच विकेट से हराया ।

मुल्तान के लिये शोएब मकसूद ने 59 और खुशदिल शाह ने 22 गेंद में 42 रन बनाये । मुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 180 रन बनाये ।

इस्लामाबाद की टीम 19 ओवर में 149 रन पर आउट हो गई । सोहेल तनवीर ने 17 रन देकर तीन और जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजाराबानी ने 31 रन देकर तीन विकेट लिये । तनवीर ने फॉर्म में चल रहे कोलिन मुनरो (0), उस्मान ख्वाजा (40 गेंद में 70 रन) और शाह को पवेलियन भेजा ।

दूसरे मैच में कराची ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम के 53 रन की मदद से सात विकेट पर 175 रन बनाये । तिसारा परेरा ने 18 गेंद में 37 रन की पारी खेली ।

जवाब में पेशावर के लिये हजरतुल्लाह जजाइ ने 38 गेंद में 10 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 77 रन बनाये । उन्होंने कामरान अकमल के साथ 49 रन जोड़े । शोएब मलिक 19वें ओवर में 30 रन बनाकर आउट हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Multan in PSL final for the first time by defeating Islamabad

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे