कोंटावीट को हराकर मुगुरुजा ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स खिताब जीता

By भाषा | Updated: November 18, 2021 11:22 IST2021-11-18T11:22:48+5:302021-11-18T11:22:48+5:30

Muguruza wins WTA Finals title by defeating Kontaveit | कोंटावीट को हराकर मुगुरुजा ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स खिताब जीता

कोंटावीट को हराकर मुगुरुजा ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स खिताब जीता

गुआडालाजारा (मैक्सिको), 18 नवंबर (एपी) स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा ने फाइनल में एनेट कोंटावीट को सीधे सेटों में हराकर बुधवार को यहां डब्ल्यूटीए फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

स्पेन की 28 साल की मुगुरुजा ने एस्टोनिया की कोंटावीट को 6-3, 7-5 से हराकर अपने करियर में पहली बार इस सत्रांत टूर्नामेंट का खिताब जीता।

मैक्सिको को अपने घर की तरह बताने वाली मुगुरुजा ने इस देश में खेलते हुए 14 मुकाबले जीते हैं जबकि दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

मैक्सिको के मोंटेरी में 2018 और 2019 में लगातार दो खिताब जीतने वाली मुगुरुजा महिलाओं का सत्रांत टूर्नामेंट जीतने वाली स्पेन की पहली खिलाड़ी हैं।

इससे पहले स्पेन की अरांत्जा सांचेज विकारियो दो बार उप विजेता रह चुकी हैं।

दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी 2014 में सेरेना विलियम्स के बाद इस टूर्नामेंट को जीतने वाली सबसे अधिक उम्र की खिलाड़ी हैं। डब्ल्यूटीए फाइनल्स 2015 में सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली मुगुरुजा सत्र का अंत दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी के रूप में करेंगी जो 2017 के बाद उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

हार के बावजूद कोंटावीट के साल का अंत दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी के रूप में करने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Muguruza wins WTA Finals title by defeating Kontaveit

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे