एमपीएल भारतीय क्रिकेट टीम का नया पोशाक प्रायोजक

By भाषा | Published: November 2, 2020 12:43 PM2020-11-02T12:43:03+5:302020-11-02T12:43:03+5:30

MPL sponsors new dress of Indian cricket team | एमपीएल भारतीय क्रिकेट टीम का नया पोशाक प्रायोजक

एमपीएल भारतीय क्रिकेट टीम का नया पोशाक प्रायोजक

नयी दिल्ली, दो नवंबर फंतासी गेम से जुड़े मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) को अगले तीन साल के लिये भारतीय क्रिकेट टीम का पोशाक प्रायोजक चुना गया है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने सोमवार को इसकी पुष्टि की कि बीसीसीआई ने पोशाक प्रायोजन के लिये एमपीएल के साथ करार किया है। वह नाइकी की जगह लेगा।

अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘हां, शीर्ष परिषद ने भारतीय टीम (पुरुष, महिला, ए टीमें और अंडर-19 टीमें) के पोशाक प्रायोजन करार को मंजूरी दे दी है। हालांकि प्रति मैच की दर नाइकी द्वारा भुगतान किये जा रहे 88 लाख रुपये प्रति मैच के बजाय 65 लाख रुपये प्रति मैच होगी।’’

नाइकी ने 2016 से 2020 तक पांच साल का करार किया था जिसके लिये उसने 30 करोड़ रुपये रॉयल्टी के साथ 370 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।

सूत्रों ने कहा, ‘‘वर्तमान आर्थिक स्थिति (कोविड-19 के कारण) कोई भी उतनी धनराशि का भुगतान करने के लिये तैयार नहीं था जितना नाइकी ने किया था।

Web Title: MPL sponsors new dress of Indian cricket team

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे