एमपीएल भारतीय शतरंज टूर अगले साल शुरू होगा
By भाषा | Updated: August 30, 2021 13:03 IST2021-08-30T13:03:48+5:302021-08-30T13:03:48+5:30

एमपीएल भारतीय शतरंज टूर अगले साल शुरू होगा
एमपीएल (मोबाइल प्रीमियर लीग) भारतीय शतरंज टूर अगले साल शुरू होगा जो देश के खिलाड़ियों के लिये वैश्विक मेल्टवाटर चैम्पियंस शतरंज टूर में भाग लेने के लिये क्वालीफाई करने का आधिकारिक सर्किट होगा। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन द्वारा द्वारा शुरू किया गया प्ले मैग्नस ग्रुप (पीएमजी) एमपीएल के साथ भागीदारी में नये एमपीएल भारतीय शतरंज टूर का आयोजन करेगा। टूर में चार ऑनलाइन टूर्नामेंट होंगे जिसके बाद फाइनल होगा और विजेता को एमपीएल भारतीय शतरंज टूर चैम्पियन 2022 खिताब से नवाजा जायेगा। भारत एकमात्र देश है जिसकी क्षेत्रीय प्रतियोगिता की जायेगी जिससे खिलाड़ियों को एलीट चैम्पियंस टूर में प्रवेश का मौका मिल सकता है जिसकी कुल पुरस्कार राशि इस साल 16 लाख डॉलर की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।