अय्यर के हरफनमौला प्रदर्शन से मप्र ने रेलवे को हराया

By भाषा | Updated: November 5, 2021 19:10 IST2021-11-05T19:10:29+5:302021-11-05T19:10:29+5:30

MP beat Railways due to Iyer's all-round performance | अय्यर के हरफनमौला प्रदर्शन से मप्र ने रेलवे को हराया

अय्यर के हरफनमौला प्रदर्शन से मप्र ने रेलवे को हराया

नयी दिल्ली, पांच नवंबर आईपीएल की खोज वेंकटेश अय्यर ने 41 गेंद में नाबाद 50 रन बनाये और दो विकेट भी लेकर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा जिनके शानदार प्रदर्शन के दम पर मध्यप्रदेश ने मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 ग्रुप डी के मैच में रेलवे को सात विकेट से हराया ।

वेंकटेश और आवेश खान (23 रन देकर तीन विकेट) की गेंदबाजी की मदद से मप्र ने रेलवे को 20 ओवर में नौ विकेट पर 97 रन पर रोका । जवाब में लक्ष्य 13 . 5 ओवर में हासिल कर लिया ।

आईपीएल के इस सत्र में केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के लिये शानदार प्रदर्शन करने वाले अय्यर और आवेश ने उस लय को कायम रखा ।

बल्लेबाजी के दौरान अय्यर ने तीन चौके और दो छक्के लगाये । रेलवे के गेंदबाजों के सामने उन्हें कोई परेशानी पेश नहीं आई ।

अन्य मैच में केरल ने बिहार को सात विकेट से हराया जबकि असम ने गुजरात को सात विकेट से मात दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP beat Railways due to Iyer's all-round performance

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे