मोरिकावा ने दुबई ओपन का खिताब जीता
By भाषा | Updated: November 22, 2021 12:48 IST2021-11-22T12:48:37+5:302021-11-22T12:48:37+5:30

मोरिकावा ने दुबई ओपन का खिताब जीता
दुबई, 22 नवंबर (एपी) ब्रिटिश ओपन चैंपियन और राइडर कप के विजेता कोलिन मोरिकावा ने आखिरी सात में से पांच होल में बर्डी बनाकर दुबई ओपन विश्व टूर गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब जीता।
इस जीत से वह यूरोपीय टूर में नंबर एक पर काबिज होने वाले पहले अमेरिकी गोल्फर भी बन गये हैं।
कैलिफोर्निया के रहने वाले 24 वर्षीय मोरिकावा ने अंतिम दौर में छह अंडर 66 का कार्ड खेलकर रोरी मैकलारॉय की चुनौती को समाप्त किया। उन्होंने तीन शॉट से खिताब जीता।
मोरिकावा 2021 के सत्र में यूरोपीय टूर में सर्वाधिक अंक बनाने वाले खिलाड़ी रहे और इस तरह से उन्होंने ‘रेस टू दुबई’ खिताब भी जीता।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।