मोमिनुल हक का शतक, बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 395 रन का लक्ष्य दिया

By भाषा | Updated: February 6, 2021 17:48 IST2021-02-06T17:48:36+5:302021-02-06T17:48:36+5:30

Mominul Haq's century, Bangladesh give target of 395 runs to West Indies | मोमिनुल हक का शतक, बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 395 रन का लक्ष्य दिया

मोमिनुल हक का शतक, बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 395 रन का लक्ष्य दिया

चटगांव (बांग्लादेश), छह फरवरी (एपी) कप्तान मोमिनुल हक के 10वें टेस्ट शतक और ऑफ स्पिनर मेहदी हसन की अच्छी फार्म से बांग्लादेश ने शनिवार को पहले टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज को जीत के लिये 395 रन का लक्ष्य दिया।

मोमिनुल ने 115 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 3,000 रन भी पूरे किये।

स्टंप तक वेस्टइंडीज ने 110 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे और ये तीनों विकेट मेहदी हसन (52 रन देकर तीन विकेट) ने चटकाये।

पदार्पण करने वाले दो खिलाड़ी कायले मेयर्स 37 और एनक्रुमाह बोनर 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 47 रन से खेलना शुरू किया और अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 223 बनाकर घोषित की जिसमें लिटन दास ने अपने कप्तान के साथ अहम भूमिका अदा की।

दास ने 69 रन बनाये और पांचवें विकेट के लिये मोमिनुल के साथ 133 रन की भागीदारी निभायी।

मोमिनुल ने कवर की ओर तेजी से एक रन जुटाकर अपना 10वां शतक 173 गेंद में पूरा किया।

इससे वह बांग्लादेश के लिये सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गये और इस तरह उन्होंने सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को पछाड़ दिया जिनके नाम नौ शतक हैं। यह उनका चटगांव में सातवां सैकड़ा था।

मोमिनुल और दास तेजी से रन बनाने की कोशिश में पांच गेंद के अंदर आउट हो गये। इसके बाद बांग्लादेश ने पारी घोषित कर दी।

आफ स्पिनर रहकीम कार्नवाल और बायें हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन ने तीन तीन विकेट चटकाये।

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (20) और जॉन कैम्पबेल (23) लगातार ओवरों में मेहदी हसन की गेंदों का शिकार बने।

मेहदी हसन ने फिर शायने मूसले को भी 12 रन पर आउट कर दिया जिससे वेस्टइंडीज ने 59 रन पर तीन विकेट गंवा दिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mominul Haq's century, Bangladesh give target of 395 runs to West Indies

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे