मोहम्मडन स्पोर्टिंग 40 साल बाद जीता सीएफएल खिताब
By भाषा | Updated: November 18, 2021 21:51 IST2021-11-18T21:51:05+5:302021-11-18T21:51:05+5:30

मोहम्मडन स्पोर्टिंग 40 साल बाद जीता सीएफएल खिताब
कोलकाता, 18 नवंबर मोहम्मडन स्पोर्टिंग (एमडीएसपी) ने गुरुवार को यहां रेलवे एफसी को हराकर 40 साल में पहली बार कलकत्ता फुटबॉल प्रीमियर (सीएफएल) डिवीजन ए का खिताब हासिल किया।
मार्कस जोसेफ के द्वारा किये गये मैच के इकलौते गोल से मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने साल्ट लेक स्टेडियम में 40,000 दर्शकों की मौजूदगी में 1-0 से जीत दर्ज की।
मैच के तीसरे मिनट में ही मणिपुर के अंडर-22 खिलाड़ी फ्रांगकी बुयम के क्रॉस को त्रिनिदाद के अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी ने गोल में बदल दिया।
मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने 12वीं बार इस खिताब को अपने नाम किया। टीम इससे पहले डूरंड कप में उपविजेता रही थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।